Highway Driving Tips – हाईवे पर कार चलाते वक्त भूलकर भी न करे गलती, वरना बन सकते है हादसे का शिकार,
कार ड्राइव करते समय आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, वरना आप हादसे के शिकार भी हो सकते हैं। कई बार आपने सुना होगा कि हाइवे पर कार एक्सीडेंट हो गया, उसके पीछे का कारण कार को ठीक तरह से न चलाना होता है।
ये भी पढ़े – UPSC Bharti – UPSC में निकली कई पदों पर भर्ती
ऐसे में सवाल ये उठता है कि हाईवे पर ऐसे हादसे क्यों होते रहते हैं और इससे बचने का उपाय क्या हो सकता है। इसलिए आज हम आपको इस खबर के माध्यम से हाईवे पर कार चलाने की टिप्स को बताने जा रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
स्पीड पर रखें कंट्रोल
अगर आप हाईवे पर कार चला रहे हैं तो अपनी कार की स्पीड कंट्रोल में रखें, गाड़ी को उतने ही स्पीड में चलाएं, जितने में आप इमरजेंसी के समय कार को संभाल सके। कई बार तेज स्पीड के चक्कर में लोग ये गलती कर बैठते हैं। इसलिए ,समझदारी इसी में है कि हाईवे पर कार आराम से चलाएं, ताकि आप सेफ ड्राइव कर सकें।
अपनी लेन में कार ड्राइव करें
जब भी आप अपनी कार को चलाएं तो लेन में ही चलाने की कोशिश करें, एक ही लेन में चलाएं, अगर आप लेन बदलना चाहते हैं तो पीछे से आ रही गाड़ी को संकेत दें और साथ ही साथ रियर मिरर से आ रही दूसरी गाड़ियों पर भी निगाह रखें। इसलिए हाईवे पर हमेशा लेन में ही कार चलाएं। इसके अलावा दूसरी गाड़ी से उचित दूरी बनाकर रखें।
ये भी पढ़े – Royal Enfield Electric Bike – कंपनी ने उठाया अपनी पहली इलेक्ट्रिक से पर्दा
बीम लाइट का करें सही से इस्तेमाल करें
हाई बीम लाइट का इस्तेमाल कार में तब करना चाहिए जब हाईवे और एक्सप्रेस वे पर सामने से आने वाला वाहन डिवाइडर के दूसरी ओर चल रहा होता है। ऐसे में दूसरी कार के या आपकी कार की हाई बीम लाइट से आपको या किसी दूसरे को ड्राइविंग के दौरान परेशानी नहीं होती है।