High Demanding Bikes – इस नवरात्री इन 3 बाइक्स की सेल ने मचाई धूम, Hero Splendor का नाम भी शामिल,

By
On:
Follow Us

High Demanding Bikes – इस नवरात्री इन 3 बाइक्स की सेल ने मचाई धूम, Hero Splendor का नाम भी शामिल,

High Demanding Bikes – अगर आप अपने घर ऐसी बाइक लाने का प्लान बना रहे हैं, जो सेल्स के मामले में सबसे ऊपर बैठती है तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप 3 बाइक्स के बारे में जो पिछले महीने बिकने वाली टॉप बाइक्स की सूची में टॉप 3 में आती हैं।

ये भी पढ़े – दशहरा के पहले Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल रही बंपर छूट, जानिए पूरी डिटेल्स,

Hero Splendor

हमेशा की तरह पिछले महीने भी हीरो स्प्लेंडर पहले स्थान पर बना हुए है। सितंबर 2023 में हीरो ने कुल 3,19,692 बाइक्स को बेचने में कामयाब रही, जो पिछले साल इसी समय अवधी के दौरान बेची गई मोटरसाइकिलों से 29 हजार 43 यूनिट अधिक है।

Honda Shine

दूसरे स्थान पर होंडा शाइन ने सालाना आधार पर 11.26% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की। पिछले साल की तुलना में इस साल होंडा शाइन की 16,351 यूनिट्स अधिक बिकीं है। कुल मिलाकर Honda Shine ने सितंबर 2023 में कुल 1,61,544 लाख बाइक्स को बेचने में कामयाब रही।

ये भी पढ़े –Bajaj Pulsar NS 125: हौंडा को टक्कर देने आई बजाज ये धाँसू बाइक, जानें कीमत

Bajaj Pulsar

बजाज पल्सर सालाना आधार पर 14.40% की मजबूत वृद्धि के साथ आगे बढ़ी, जिससे इसकी संख्या 15,123 इकाइयों तक बढ़ गई। बजाज पल्सर ने पिछले महीने कुल 1,20,126 यूनिट बाइक्स को बेची थी।

160 सीसी सेगमेंट में पल्सर 160 काफी खास है। बजाज पल्सर N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो NS160 से अलग है। यह 2-वाल्व इंजन 16 हार्सपावर एवं 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे एक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।