Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हाईकोर्ट का निर्देश: “सड़कों को नहीं बनने देंगे जन्मदिन का मंच”

By
On:

बिलासपुर (छ.ग.) — बलरामपुर जिले के डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी द्वारा सरकारी गाड़ी पर जन्मदिन मनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वायरल वीडियो में नीली बत्ती लगी सरकारी एक्सयूवी-700 पर डीएसपी की पत्नी बोनट पर बैठकर केक काटती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य महिलाएं चलती गाड़ी के दरवाजों और सनरूफ से बाहर लटकती दिखीं।

जांच रिपोर्ट में सामने आया कि गांधीनगर के एएसआई ने पाया कि गाड़ी के दरवाजे, डिक्की और सनरूफ खोलकर वाहन लापरवाही से चलाया गया। ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज कर चालान पेश किया गया और महिला पर जुर्माना लगाया गया।

मुख्य सचिव ने गुरुवार को हाईकोर्ट में शपथपत्र देकर बताया कि मामले में कार्रवाई पूरी कर ली गई है। कोर्ट ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अगली सुनवाई अगस्त में तय की है।

इससे पहले रायपुर में भी इसी साल जनवरी में एक मॉल संचालक द्वारा बेटे का जन्मदिन चौराहे पर मनाने की घटना पर भी कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। हाईकोर्ट ने सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News