Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

PBKS vs RCB मैच से पहले मुल्लांपुर में हाई अलर्ट, सुरक्षा के हुए कड़े इंतजाम

By
On:

PBKS vs RCB: IPL 2025 में लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. अब प्लेऑफ के मैच खेले जाने हैं. 29 मई को क्वालिफायर-1 और 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी पंजाब के मुल्लांपुर को दी गई है, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. पहलगाम हमले को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस खेल के लिए सुरक्षा को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मैच से पहले हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके. आइये जानते हैं इस मुकाबले के लिए सुरक्षा के क्या खास इंतजाम किए गए हैं?

2500 से ज्यादा जवान तैनात
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए तनाव की वजह से मुल्लांपुर में मैच से पहले ज्यादा सावधानी बरती जा रही है. पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 29 मई को होने वाले क्वालिफायर-1 में स्टेडियम खचाखच भरा होने की उम्मीद है. इसलिए पंजाब पुलिस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. पंजाब के स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला के मुताबिक, मुल्लांपुर स्टेडियम में दो बहुत महत्वपूर्ण मैच हैं. इसके लिए लोगों में काफी उत्साह है. इसे देखने के लिए भारत के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने कहा, ''हमने स्टेडियम और उसके आसपास व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. इसकी समीक्षा की जा रही है. हमारे पुलिस बल में करीब 65 गैजेटेड अधिकारी और 2500 से अधिक जवान तैनात हैं.'' उन्होंने आगे कहा, ''हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त होंगे. इसलिए मॉकड्रिल का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है.''

पंजाब और बेंगलुरु का प्रदर्शन
कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी पंजाब किंग्स 11 साल के बाद प्लेऑफ में पहुंची है. पहले क्वालिफायर में उसकी भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगी. जो भी टीम इस मुकाबले जीतेगी वो सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा और वो क्वालिफायर-2 में फिर से उतरेगी. दोनों टीमों ने इस सीजन एक-दूसरे से 2-2 मुकाबले खेले हैं. दोनों ने एक-एक मैच में बाजी मारी. PBKS ने जहां RCB को उसके घर में घुसकर हराया था. वहीं RCB ने भी इसका बदला लिया और मुल्लांपुर में PBKS को मात दी थी. अब तीसरी बार दोनों की टक्कर होने जा रही है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News