Hidden Camera in Hotel: कही आपके होटल के बाथरूम में तो नहीं छिपा है कैमरा जानिए कैसे पता करे,

By
On:
Follow Us

Hidden Camera in Hotel : ट्रैवल करते समय अधिकतर लोग होटल में रुकते हैं, क्योंकि हर जगह रेंट पर घर लेना ऐसा किसी के लिए भी संभव नहीं होता है। होटल में ठहरना आरामदायक है, लेकिन बार प्राइवेसी का भी हमें बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना पड़ जाता है। आपने कई ऐसी खबरें सुनी होगी कि कमरे में लोग हिडेन कैमरा लगा देते हैं, जिसके बाद आपके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो जाते हैं। वैसे तो जो नामी होटल होते हैं, (Hidden Camera in Hotel) उनके कमरों में कैमरे नहीं होते हैं, फिर भी अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है। यदि आप अपनी पत्नी या गिर्ल्ड्फ्रेंड के साथ किसी होटल में जा रहे हैं, तो आपको यह कन्फर्म कर लेना चाहिए कि आपको कोई चोरी -छिपे न देख रहा हो। रितेश अग्रवाल की कंपनी OYO को लेकर कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़े – Sarkari Scheme: सरकार सब्सिडी के साथ में दे रही सोलर पैनल लगाने का मौका, जानिए पूरी डिटेल,

OYO होटल में कपल का स्वागत बहुत ही अच्छे तरीके से किया जाता है। यहां Unmarried Couple को रूम आसानी से मिल जाता है। OYO रूम के होटल कई बार हमें सस्ते में मिल जाते हैं, (Hidden Camera in Hotel) लेकिन लोगों के दिमांग में ऐसे सवाल उठने शुरू हो जाते हैं कि क्या OYO पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं? क्या OYO में हिडेन कैमरे होते हैं? तो चलिए आज हम आपसे इसी विषय पर चर्चा करते हैं।

क्या OYO होटल में कपल सेफ हैं | Hidden Camera in Hotel

OYO में अनमैरिड कपल को आसानी से कानूनी तौर पर रूम मिल जाता है। दरअसल, अनमैरिड कपल को खुद कानून लिव इन रिलेशनशिप में रहने का अधिकार देता है। ऐसे लोग आसानी से किसी भी होटल में कमरा लेकर आराम से रह सकते हैं।

क्या OYO के रूम में होते हैं हिडन कैमरे?

बहुत से लोगों के मन में ऐसा डर बैठा हुआ है कि अब OYO के रूम सुरक्षित नहीं है, क्योंकि कमरे में हिडन कैमरा लगा होता है। दरअसल बीते कुछ महीनों में OYO को लेकर ऐसी तमाम तरह की खबरें सामने आ गई है, जिसमें दावा किया गया है कि ओयो के रूम में हिडन कैमरे होते हैं।

यह भी पढ़े – 2000 Note Exchange: बैंक के अलावा यहाँ भी बादल सकेंगे 2000 के नोट, तुरंत जानिए ताजा अपडेट,

परंतु किसी के पास भी इसका सही प्रमाण नहीं है। किसी ने अभी तक इसका प्रूफ नहीं दिया है। ऐसे में हम तो यहीं कहेंगे कि OYO के रूम में किसी भी प्रकार का हिडन कैमरा नहीं होता है। (Hidden Camera in Hotel) आप ऐसी खबरों पर ध्यान ना दें, ऐसी खबरें कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फैला दी जाती है, जिससे कंपनी की बदनामी होनी शुरू हो जाती है। यदि आपको इसके बावजूद भी डर है तो आप कैमरा डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डिवाइस इन्फ्रारेड प्रकाश का पता लगाकर उन कैमरों की जानकारी भी दे देते हैं

Leave a Comment