Hero Xtreme 125R: Honda SP125 का मार्केट तीतर-बितर कर देगी Hero की ये शानदार बाइक, Sporty लुक और 63kmpl माइलेज के साथ कीमत बस इतनी सी…, इन दिनों मार्केट में सभी कम्पनियाँ 125cc सेगमेंट को ज्यादा टारगेट कर रही है। ऐसे में मार्केट में Honda SP 125 और TVS Raider डिमांड के चलते Hero ने Xtreme को मार्केट में 125cc सेगमेंट में लांच कर दिया है। इस बाइक आपको नया स्पोर्टी लुक के साथ गजब के फीचर्स दिए जा रहे है। आइये जानते है इसमें क्या-क्या मिल रहा है खास!
ये भी पढ़े- 6 लाख वाली इस सस्ती SUV के फैन हुए ग्राहक! स्टाइलिश लुक और 40+ सेफ्टी फीचर्स के साथ पैसा वसूल माइलेज
Hero Xtreme 125R- Look & Design
Hero Xtreme 125R के लुक और डिज़ाइन की बात करे इसमें आपको फ्रंट में लो-स्लंग फुल-LED हेडलैंप दिया गए है जो इसे स्टाइलिश लूक प्रदान कर रहा है। इसके अलावा इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप गया है वो भी मस्कुलर फ्यूल टैंक भी दिया गया है जो इसे प्रॉपर स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Hero Xtreme 125R- Engine & Performance
इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको BS-6 पर संचालित 125cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड वाला इंजन दिया गया है जो कि 11.5bhp की अधिकतम पावर और 10.5Nm की अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक 63 kmpl माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Xtreme 125R- Features
Hero Xtreme 125R के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल Instrument Console, डिजिटल फ्यूल गेज, Stand Alarm अलर्ट, गियर चेंज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, DRLs हेडलाइट AHO फीचर के साथ, सिंगल-चैनल ABS और IBS, स्टार्ट टाइप किक और सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स इसमें दिए गए है।
Hero Xtreme 125R- Price & Color
New Hero Xtreme 125R की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत लगभग 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन दिए गए है जो क्रमशः Blue के साथ Silver, ब्लैक and रेड और ब्लैक शामिल है। इसके मार्केट में मुकाबला Honda SP 125 और TVS Raider से होगा।
2 thoughts on “Honda SP125 का मार्केट तीतर-बितर कर देगी Hero की ये शानदार बाइक, Sporty लुक और 63kmpl माइलेज के साथ कीमत बस इतनी सी…”
Comments are closed.