Hero पेश करेगा ‘टू-इन-वन’ गाड़ी! सवारी के साथ ढोयेगा सामान भी, जाने इसकी खासियत

By
On:
Follow Us

Hero पेश करेगा ‘टू-इन-वन’ गाड़ी! सवारी के साथ ढोयेगा सामान भी, जाने इसकी खासियत, देश में जल्द ही दो और तीन पहिया वाहनों के लिए एक क्रांतिकारी दौर शुरू होने वाला है. जल्द ही भारत में ऐसी गाड़ियां दिखाई देंगी, जो जरूरत के हिसाब से दोपहिया स्कूटर और तीन पहिया रिक्शा बन सकेंगी. हीरो कंपनी ने कुछ समय पहले कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करके इसकी शुरुआत कर दी थी. कई अन्य कंपनियां भी इसके लिए लाइन में हैं. इसे देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने ऐसे वाहनों के लिए रास्ता साफ करने के लिए ड्राफ्ट अधिसूचना जारी कर वाहनों की एक नई कैटेगरी शुरू करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़े- TVS Raider 125: नए अवतार में दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ धूम मचाने को तैयार!

परिवहन मंत्रालय ने दी नई कैटेगरी को L2-5 नाम

परिवहन मंत्रालय ने 29 जून को ही अधिसूचना जारी कर दी है और टू इन वन यानी दो और तीन पहिया वाहनों की कैटेगरी को L2-5 नाम दिया है. इसमें वो गाड़ी भी शामिल है, जिसमें एक टू-व्हीलर होता है, जिसे मॉड्यूल के साथ थ्री-व्हीलर में बदला जा सकता है. इसमें दो और कैटेगरीज को जोड़ा गया है. जब तीन पहिया रिक्शा पैसेंजर वाहन होता है, तो उसे L2-5M नाम दिया गया है और जब वो लोडिंग वाहन के रूप में होता है, तो उसे L2-5N कैटेगरी नाम दिया गया है. ऐसी गाड़ियां उन मिडिल क्लास के लोगों के लिए काफी मददगार साबित होंगी, जिन्हें निजी जरूरतों के लिए दोपहिया और काम-धंधे के लिए तीन पहिया की जरूरत होती है.

हीरो ने तैयार किया पहला मॉडल Surge S-32

अभी तक भारतीय बाजारों में ऐसी गाड़ियां उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन एक ऑटो शो में दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो ने Surge S-32 नाम से ऐसी कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था. ये गाड़ी बैटरी से चलती है और सिर्फ एक बटन दबाने से तीन पहिया रिक्शा से दोपहिया स्कूटर में बदल जाती है. इस गाड़ी को मंजूरी देने के लिए एक कैटेगरी बनाई गई है.

ये भी पढ़े- बजट में फिट और माइलेज में हिट है Bajaj की ये रापचिक बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में भागेगी 70 किलोमीटर

दो और तीन पहिया मॉडल से मिलकर बना है L 2-5

परिवहन निरीक्षक राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम में सभी तरह के वाहनों के लिए एक निर्धारित कैटेगरी होती है, जिसे टाइप अप्रूवल भी कहा जाता है. दोपहिया वाहनों के लिए L-2 कैटेगरी है, वहीं तीन पहिया रिक्शा के लिए L-5 कैटेगरी है. सरकार ने इन दोनों कैटेगरी को हाइब्रिड तरीके से मिलाकर नई कैटेगरी बनाने जा रही कंपनियों के लिए L2-5 नाम तय किया है.

कई अन्य कंपनियां भी कर रही हैं ऐसे मॉडल पर काम

विशेषज्ञों के अनुसार, हीरो के साथ-साथ कई अन्य बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां भी ऐसे हाइब्रिड वाहनों पर काम कर रही हैं. सरकार द्वारा ऐसे वाहनों के लिए रास्ता साफ होने के बाद इसे और गति मिलेगी और आने वाले समय में सड़कों पर ऐसी गाड़ियों की भरमार देखने को मिल सकती है. बैटरी से चलने के कारण ये पर्यावरण के लिए भी बेहतर होंगी. साथ ही सड़क पर गाड़ियों का दबाव भी कम होगा.

जल्द ही मोटर वाहन अधिनियम में जुड़ जाएगी वाहनों की नई कैटेगरी

नई कैटेगरी के लिए ड्राफ्ट अधिसूचना जारी कर दी गई है. जल्द ही अंतिम अधिसूचना जारी होने के साथ ही वाहनों की ये नई कैटेगरीज मोटर वाहन अधिनियम में शामिल हो जाएंगी.