Hero Vida Electric Scooter इंडस्ट्री में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। यह इंडस्ट्री अब तक का सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री में से एक है। इन्ही में से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी महीरो मोटोकॉर्प ने बेंगलुरु और जयपुर के बाद दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida की डिलीवरी शुरू कर दी है।
आपको बता दे कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2022 के अक्टूबर महीने में Hero Vida दो वेरिएंट्स Pro और Plus में लॉन्च किया था। इसके बाद इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई थी। अब इसकी डिलीवरी दिल्ली में भी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े - Nokia C200 Smartphone ने धांकड़ फीचर्स के साथ मार्किट में मचाया तेहेलका, इसमें मिल रहा DSLR वाला कैमरा के साथ तगड़ा बैटरी बैकअप, जानिए...
Hero Vida V1 Pro Electric Scooter
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी ने 3.94 kWh लिथियम ion बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में 165km की रेंज प्रदान कर सकता है। वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.4 सेकंड 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी फास्ट चार्जिगं स्पीड 1.2 किमी प्रति मिनट है।
Hero Vida V1 Plus Electric Scooter
कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.44 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर यह सिंगल चार्ज में 143 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसकी भी चार्जिगं स्पीड 1.2 किमी प्रति मिनट है।
कम्पनी ने Vida V1 Pro को तीन कलर ऑप्शन -मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक के साथ लेकर आई है। वही Vida V1 Plus को कम्पनी चार कलर ऑप्शन में मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक और अतिरिक्त मैट एब्राक्स ऑरेंज कलर में आता है।
कीमत क्या है Hero Vida की
इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत में भी ज्यादा कुछ अंतर देखने को नहीं मिलता है। कम्पनी Vida V1 Plus वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। वहीं टॉप वेरिएंट Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है।
इसके साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, ather, or tvs के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है।
यह भी पढ़े - Samsung का दिल खुश कर देने वाला फीचर्स से भरपूर ये Samsung Galaxy A11 Smartphone, जानिए क्या है खास