Hero Splendor Xtec – 68kmpl के माइलेज के साथ लॉन्च हुई ये Hi-Tech Splendor Xtec 

By
On:
Follow Us

Hero Splendor Xtecआज के समय में भारत में सबसे ज्यादा अगर गाड़ी खरीदते समय किस बात का ध्यान रखा जाता है तो वो है उसका माइलेज क्यूंकि जिन लोगों को गाड़ियों का शौक होता है उन्हें तो इस बात से फर्क नहीं पड़ता है की गाड़ी का माइलेज क्या है। लेकिन कुछ मध्यम वर्गीय परिवार में जब गाडी खरीदी जाती है तो सबसे पहले उसका माइलेज देखा जाता है।

ऐसे में भारत की सबसे भरोसेमंद टू व्हीलर Hero Moto Corp ने अपनी नई और हाईटेक फीचर्स वाली New Super Splendor Xtec को लॉन्च कर दिया है। अभी इस गाड़ी की बुकिंग और डिलेवरी शुरू कर दी गई है। ये बाइक 125cc इंजन के साथ 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज अपने सेगमेंट में सबसे बेहतरीन हो गया है |

68 kmpl का शानदार माइलेज | Hero Splendor Xtec 

आम लोग गाड़ी खरीदने से पहले उसके माइलेज पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं. Hero New Super Splendor Xtec के माइलेज की बात करें तो 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी के तरफ से दावा में दिया गया है.

दमदार और पावरफुल इंजन | Hero Splendor Xtec 

समय पहले की तुलना में बदल चुका है. सड़कों पर अब ज्यादा जाम लगते हैं तो कहीं पर ज्यादा उतार-चढ़ाव के वजह से पावर की जरूरत पड़ती है. शहर में चलने के लिए गाड़ी में पिकअप होना भी लोगों के लिए आवश्यक होता है. फल स्वरूप लोगों को अब ज्यादा पावर इंजन वाली गाड़ियां पसंद आ रहे हैं |

इतनी कीमत और HI-Tech फीचर्स | Hero Splendor Xtec  

  • रोजाना के सवारी के लिए उपयुक्त बनाने हेतु कंपनी ने इस गाड़ी में यूएसबी मोबाइल चार्जर दिया है.
  • इस गाड़ी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की व्यवस्था की गई है जिससे एसएमएस और कॉल अलर्ट लोगों को मिलती हैं.
  • वही इस गाड़ी के दाम की बात की जाए तो पावर और माइलेज के कॉन्बिनेशन के साथ मॉडल फीचर वाली है गाड़ी ₹68000 शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

Source – Internet 

Leave a Comment