हीरो की एक्सट्रीम 125R भी ₹95000 में लॉन्च
Hero New Bike – हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे शक्तिशाली बाइक, हीरो मेवरिक 440 को लॉन्च किया। इसके साथ ही, हीरो ने मीडियम रेंज में एक्सट्रीम 125R को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने एक कॉन्सेप्ट बाइक, हीरो फॉरएवर, भी पेश किया है, जो करिज्मा XMR का नेकेड एडिशन है।
हीरो एक्स्ट्रीम 125R की प्रारंभिक कीमत 95,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। वहीं, मेवरिक की कीमत का अभिवादन नहीं किया गया है। फरवरी में, मेवरिक की बुकिंग शुरू होगी, जबकि डिलीवरी अप्रैल से की जाएगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 2 लाख रुपए हो सकती है।
मेवरिक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, हार्ले डेविडसन X440, जावा 350 और होंडा CB350 जैसी बाइक्स से होगा। वहीं, हीरो एक्सट्रीम 125R अपने सेगमेंट में होंडा शाइन 125, होंडा SP125 और TVS राइडर को मुकाबला देगी।
हीरो मेवरिक 440 के डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट | Hero New Bike
बाइक की डिज़ाइन
मेवरिक को हार्ले डेविडसन X440 के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, लेकिन इसके लुक और डिजाइन में अंतर है। इस रेट्रो थीम की रोडस्टर स्टाइल वाली बाइक मॉडर्न टच के साथ सुनिश्चित है। इसने अपने फ्रंट में ट्विन H-शेप्ड DRL के साथ राउंड हेडलैंप को शामिल किया है। गाड़ी में ट्यूबलर स्टाइल हैंडलबार, सिंगल पीस सीट, और कर्वड फ्यूल टैंक के साथ स्पोर्टी टैंक श्राउड हैं। एक तेज़ लुक वाला एग्जॉस्ट बाइक को बहुत शक्तिशाली बनाता है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Honda NX500 – 471 cc इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई होंडा की ये एडवेंचर बाइक
वेरिएंट और कलर ऑप्शन
मेवरिक को तीन वैरिएंट (बेस, मिड और टॉप) और 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें आर्कटिक वाइट, फियरलेस रेड, सेलेस्टियल ब्लू, फैंटम ब्लैक और एंजिमा ब्लैक शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm है।
सस्पेंशन
बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए फ्रंट में 130mm ट्रैवल के साथ 43mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। राइडर के कंफर्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई मोटरसाइकिल में न्यूट्रल फुटरेस्ट पोजीशन की सुविधा है। बाइक 17-इंच के व्हील पर चलती है, जबकि हार्ले में 18 और 17 इंच के व्हील का सेटअप दिया गया है। मेवरिक के मिड और टॉप वैरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे।
इंजन की पावर
मेवरिक में हार्ले डेविडसन X440 का इंजन उपयोग किया गया है, हालांकि इसमें कुछ माइनर बदलाव किए गए हैं। यह 440cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 27BHP की पावर और 36NM का पीक टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है।
फीचर्स
बाइक में LED इंडिकेटर्स के साथ पूर्ण LED लाइटिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिस्प्ले जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। इसका नेगेटिव LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल बहुत साफ़ है और इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, रेंज और माइलेज इंडिकेटर और साइड स्टैंड अलर्ट से जुड़ी जानकारी होती है। हीरो मेवरिक बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल एंड SMS अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, एस्टिमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA), डिस्टेंस और फोन बैटरी इंडिकेटर दिए गए हैं।
हीरो एक्सट्रीम 125R बाइक की खासियत | Hero New Bike
कम्यूटर स्पेक प्रीमियम सेगमेंट में, हीरो ने एक्सट्रीम 125R को दो वैरिएंट्स में प्रस्तुत किया है। इसकी IBS वैरिएंट की कीमत 95 हजार रुपए है और टॉप वैरिएंट ABS की कीमत 99 हजार रुपए रखी गई है। बाइक को 20 फरवरी से सभी आधिकारिक डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी।
नई हीरो एक्सट्रीम 125R को हाइपर-स्टाइलिश डिजाइन के साथ एक तेज, स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक दिया गया है। इसमें स्प्लिट-सीट, स्पोर्टी टैंक एक्सटेंशन, ऑल LED लाइटिंग, फ्रंट डिस्क ब्रेक आदि जैसी विभिन्न इक्विपमेंट्स शामिल हैं। बाइक को एक डिजिटल कंसोल के साथ LCD यूनिट के साथ लैस किया गया है, जो कई तरह की जानकारी प्रदान करता है।
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल हायड्रोलिक मोनोशॉर्क एब्जॉर्बर है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ फ्रंट 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक हैं। बाइक में तीन कलर ऑप्शन – कोबाल्ट ब्लू, फायरस्ट्रोम रेड और स्टैलियन ब्लैक उपलब्ध हैं।
हीरो एक्सट्रीम 125R में परफॉर्मेंस के लिए 124.7cc का एयर-कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन शामिल है, जो 8250 RPM पर 11.39ps की पावर और 6000 RPM पर 10.5Nm का टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को वेट मल्टी प्लेट क्लच के साथ 5 स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक सिर्फ 5.9 सेकेंड में 0-60kmph की स्पीड हासिल कर सकती है और इसका ARAI सर्टिफाइड माइलेज 66 kmpl है।
हीरो एक्सट्रीम 125R में एक्सट्रीम 200S के समान हेडलाइट यूनिट और फुल LED लाइटिंग सेटअप शामिल है। बाइक में टैंक एक्सटेंशन काफी शार्प है। एंगलुर साइड पैनल, हाई-सेट टेल सेक्शन और टायर हगर से बाइक स्पोर्टी नजर आ रही है। इसके अलावा बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप है और इसमें स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स की सुविधा है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट के साथ स्पीड और फ्यूल लेवल की इन्फॉर्मेशन प्रदान करता है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Jugaad Wali Bike – शख्स ने स्कैन किया बाइक में लगा QR कोड और फिर हुआ कमाल