Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hero Hunk Bike – लांच से पहले Hero की इस बाइक दीवाने हुए लोग, जानिए कब मारेगी एंट्री, देखे कीमत,

By
On:

Hero Hunk बाइक के खतरनाक लुक दीवाने हुए लोग, जानिए कब होगी लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत,

Hero Hunk बाइक के खतरनाक लुक दीवाने हुए लोग, जानिए कब होगी लॉन्च, देखे फीचर्स और कीमत, कुछ समय पहले की बात है जब बाजार में हीरो हंक काफी ज्यादा बिकती थी। टीवीएस अपाचे के सामने सिर्फ यही बाइक दिखती थी। लेकिन गिरते सेल्स के कारण इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसे दोबारा से लॉन्च किया जा सकता है। इस बार Hero Hunk को पूरा नया बनाया जाएगा। इसमें हम सबको कुछ बेहतरीन और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैश फीचर्स दिए जाएंगे।

ये भी पढ़े – Oppo K10 5G Launch – प्रीमियम लुक के साथ Oppo के न्यू फ़ोन मारी एंट्री, मिलेगी पॉवर फुल बैटरी,

Hero Hunk बाइक के फीचर्स

Hero Hunk बाइक के स्टैण्डर्ड फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Hero Hunk बाइक में आपको नेविगेशन, राइडिंग मोड, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिजिटल स्पीड मीटर, ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इंजन ऑफ ऑन बटन और टेक्नोलॉजी जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Hero Hunk बाइक का इंजन

Hero Hunk बाइक में आपको शक्तिशाली इंजन देख्नने को मिल जायेगा Hero Hunk बाइक में आपको 149 सीसी का BS6 इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसके आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक मिलेगा है। यह इंजन एयर कूल्ड सिस्टम पर काम करेगी।

ये भी पढ़े – Royal Enfield 350 In 1980 – जानिए 44 साल पहले इतनी थी रॉयल एनफील्ड की कीमत, बिल आया सामने,

Hero Hunk बाइक की कीमत

Hero Hunk बाइक के अनुमानित कीमत की बात करे तो Hero Hunk बाइक की एक्स शोरूम कीमत 99000 रुपये हो सकती है। भारतीय बाजार में Hero Hunk बाइक का TVS Apache, Pulsar N160 और Honda SP 160 जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला देखने को मिलेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News