Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hero HF Deluxe 135 – पहली बार 135cc के सेगमेंट में लांच हुई हीरो की यह धसू बाइक,

By
On:

Hero HF Deluxe 135: हीरो की बाइक्स भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है। कंपनी अब अपने आप को कम्यूटर सेगमेंट से उठकर स्पोर्ट्स सेगमेंट में स्थापित करना चाहती है। यही कारण है कि अब वह नई Hero HF Deluxe 135 को लॉन्च करेगी। इसके इंजन में बदलाव किया जाएगा और इसके फीचर्स भी अपग्रेड किए जाएंगे।

यह भी पढ़े – Solar Generators – बिना डीज़ल और बिजली वाला सोलर जनरेटर हुआ लांच, कीमत भी है सस्ती

Hero HF Deluxe 135 के संभावित फीचर्स

जानकारी के लिए बता दें कि हीरो मोटर कॉर्प की इस बाइक में डिजिटल एलसीडी स्क्रीन मिलने वाली है जिस पर आपको बाइक की पूरी डिटेल मिल जाएगी। साथ ही इसमें नेविगेशन, लोकेशन, रियल टाइम माइलेज, फ्यूल एम्टी वार्निंग, फ्यूल गेज, डिजिटल ऑडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्पीडोमीटर भी दिया जाएगा। नई हीरो एचएफ डीलक्स को अगले साल तक बाजार में उतारा जा सकता है। इसके डिजाइन पर अभी काम चल रहा है।

यह भी पढ़े – Vastu Tips – इस दिशा में भूलकर भी ना रखे जूते चप्पल बरना कर्ज के बोझ से रहेंगें परेशान,

नई Hero HF Deluxe 135 कीमत लाखों में

हीरो की तरफ से आने वाली यह बाइक सबसे महंगी बाइक हो सकती है। हालांकि फिर भी यह कई लोगों के बजट में होगी क्योंकि इसकी कीमत 1.3 लाख से शुरू होने वाली है। हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) हमेशा से अपने माइलेज के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बार यह बाइक अपने पावर के लिए जानी जाएगी। इसके 135cc इंजन द्वारा 12.1 बीएचपी तक का पावर और 13 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क मिल जाएगा। जब से यह खबर सामने आई है हीरो के ग्राहकों में लहर सी दौड़ गई है। बहुत ही जल्द हमें नई हीरो एचएफ डीलक्स सड़कों पर देखने को मिल सकती है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Hero HF Deluxe 135 – पहली बार 135cc के सेगमेंट में लांच हुई हीरो की यह धसू बाइक,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News