Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hero Glamour – घर ले आएं Hero चमचमाती नई Bike देगी 60KMPL माइलेज 

By
On:

कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स 

Hero Glamourऑटोमोबाइल क्षेत्र में लगातार हो रहे बदलाव के साथ अब हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी एक बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। जिसकी कम कीमत और शानदार फीचर्स सभी को अपने ओर आकर्षित कर रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं Glamour 125 की जिसे कंपनी ने नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। नया अपडेटेड वर्जन में ये खासियत है की अब ये बाइक पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतरीन हो गई है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट पेश किए हैं। जिसके अंतर्गत बेस ड्रम ब्रेक वेरिएंट का प्राइस 82,348 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट का प्राइस 86,348 रुपये राखी गई है। 

हाई टेक हो गए नए मॉडल | Hero Glamour 

इसमें फीचर्स और एर्गोनॉमिक्स को अपडेट किया है. अब बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने लगा है, जिसमें बाइक से जुड़ी कई जानकारियां आसानी से मिल जाती है. इसमें रियल टाइम माइलेज दिख सकता है. इसके अलावा मोबाइल चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी मिलता है. यह कुल तीन कलर- कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट रेड-ब्लैक में उपलब्ध होगी। 

इंजन पहले जैसा | Hero Glamour 

इसमें पहले की ही तरह 124.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 10.72bhp और 10.6Nm आउटपुट देता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि बाइक 63 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील हैं। 

Source-Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Hero Glamour – घर ले आएं Hero चमचमाती नई Bike देगी 60KMPL माइलेज ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News