Honda Activa को मटकना भुला देंगा न्यू Hero Destini 125 स्कूटर, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

By
On:
Follow Us

Honda Activa को मटकना भुला देंगा न्यू Hero Destini 125 स्कूटर, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, Hero मोटर्स अपने दमदार इंजन वाले स्कूटर के लिए जाना जाता है जिसने अपने ग्राहकों के लिए अपने स्कूटर को पहले से और भी ज्यादा फीचर्स में अपडेट कर मार्केट में पेश कर दिया है, आईये जाने इसकी खासियत के बारे में…

यह भी पढ़े : – पापा की परियों का दिल जितने आया Realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन, देखे लाजवाब फीचर्स के साथ स्टैंडर्ड कैमरा

Hero Destini 125 के प्रीमियम फीचर्स

Hero Destini 125 के प्रीमियम फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में फीचर्स के तौर पर एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी गाइडलैंप, आई3एस टेक्नोलॉजी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (एक्सटेक वेरिएंट), एलईडी हेडलैंप्स (एक्सटेक और एलएक्स वेरिएंट में) जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े : – मारुती ने Alto को बंद कर रचा सड़यत्र और पेश की अपनी चार्मिग लुक ये नन्ही सी कार, देखे पॉवरफुल इंजन के साथ प्रीमियम फीचर्स

Hero Destini 125 का पॉवरफुल इंजन

Hero Destini 125 के पॉवरफुल इंजन की बात करे तो आपको इस स्कूटर में 124.6 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है जो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 9 पीएस की पावर और 10.36 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि एलएक्स और एक्सटेक वेरिएंट में यह 10.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Hero Destini 125 का शानदार माइलेज

Hero Destini 125 के शानदार माइलेज की बात करे तो ये स्कूटर लगभग 50 केएमपीएल माइलेज देने में सक्षम है।

Honda Activa को मटकना भुला देंगा न्यू Hero Destini 125 स्कूटर, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

Hero Destini 125 की कीमत

Hero Destini 125 की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये स्कूटर की कीमत लगभग 75,468 रुपये से 84,652 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और वही इस स्कूटर का मुकाबला टीवीएस जुपिटर और सुजुकी के स्कूटर से होगा।

1 thought on “Honda Activa को मटकना भुला देंगा न्यू Hero Destini 125 स्कूटर, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन”

Comments are closed.