Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

हेमंत भैया का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनना बैतूल के लिए गौरवकाल जो इतिहास के पन्नो में अमिट होगा_विजय गायकवाड़

By
On:

आठनेर ( विशाल पिपरोले ):- मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल मिल चुके है श्री खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष के लिए केवल येल मात्र नामांकन होने से हो उनके अध्यक्ष बनने को सारी अटकलें खत्म हो गई जिससे बैतूल विधानसभा सहित पूरे जिले में हेमंत भैया के प्रसन्नसको ने चौक चौराहों पर पटाखे जलाकर मिठाईयां बाटना शुरू कर दिया और प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन की अधिकारिक घोषणा होते ही मानो पूरे प्रदेश में अध्यक्ष को लेकर चल रही खीच तान का दौर थम गया और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल की अधिकारिक घोषणा प्रदेश अध्यक्ष के नाम की हो गई ।
1. श्री हेमंत खंडेलवाल के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की अधिकारिक घोषणा पर आठनेर में भाजपाईयों ने बस स्टेंड पर एकत्रित होकर आतिश बाजी की और भारत माता की जय बीजेपी हेमंत खंडेलवाल जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी जाहिर की इस दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष विजय गायकवाड़ ने कहा कि हेमंत भैया का प्रदेश अध्यक्ष बनना बैतूल जिले के लिए गौरव की बात है और यह एक ऐसा गौरवकाल है जो इतिहास के पन्नो में अमिट होंगा।

2. इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश अवस्थी तरुण साकरे नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे पार्षद उमेश बारस्कर अजय पोटफोड़ फारुख काज़ी मदन आजाद दुर्गेश बाबा आज़ाद सोपान जगताप सतीश ठाकरे अमित जितपुरे दादा चडोकर वसीम शेख अनीश काबरा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ मौजूद रहे ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News