Hema Malini – आज जब टीवी जगत ने इतनी तरक्की कर ली है की एक से एके सीरियल और शोज आपको देखने को मिलते हैं। लेकिन आपको आज भी याद होगा की रामानंद सागर जी की जो रामायण उस समय आई थी उसका आज भी कोई तोड़ नहीं आ पाया है। सभी किरदारों ने अपना रोल अदा करने मे अपनी जान लगा दी थी वो उन एक्टरों और निर्देशक की ही मेहनत थी की आज तक फिर वैसी रामायण नहीं बैन सकी। जितनी चर्चा रामायण की थी उतनी ही उसमे मौजूद किरदारों की भी थी जितनी लोकप्रियता राम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल को मिली है, उतनी ही चर्चा रावण बने अरविंद त्रिवेदी की हुई थी, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अपने किरदार में जान फूंक देने का काम किया था।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अवरिंद त्रिवेदी ने हेमा मालिनी को 20 थप्पड़ मारे थे। आइए आज थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं।
क्या है पूरा किस्सा
दरअसल, 70 के दशक में बनी फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ में हेमा मालिनी और जितेंद्र की जोड़ी नजर आई थी। इस फिल्म में अरविंद त्रिवेदी ने भी काम किया था और उनका हेमा मालिनी के साथ एक सीन था। इस सीन में उन्हें हेमा मालिनी को एक जोरदार थप्पड़ मारना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे। हेमा मालिनी को थप्पड़ मारने में अरविंद को काफी झिझक हो रही थी क्योंकि तब तक हेमा एक सुपरहिट एक्ट्रेस बन चुकी थीं क। इसी वजह से इस सीन के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 20 रीटेक हुए थे।
ऐसे सामने आया किस्सा
रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में इस किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने उन्हें (अरविंद को) गुजराती मंच से लिया था। वह एक शानदार अभिनेता थे, लेकिन वह अपने भाई की छाया में रहना ही पसंद करते थे। उन्होंने फिल्म हम तेरे आशिक हैं में हेमा मालिनी के साथ काम किया था। इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ उनका एक सीन था जिसमें उन्हें हेमा को थप्पड़ मारना था। उन्होंने इसे करने के लिए 20 टेक लिए थे। बाद में अभिनेत्री और मैंने उनसे कहा कि उन्हें यह भूल जाना चाहिए कि वह एक बहुत बड़ी स्टार हैं और सीन पूरा करना चाहिए। फिर उन्होंने इस सीन को किया था।’
Source – Internet