बरेली : बरेली में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को दिनभर रुक-रुकक बारिश होती रही। दोपहर तीन बजे तक हल्की और तेज बारिश से शहरवासी तरबतर हुए। मंगलवार को तड़के चार बजे फिर बरसात शुरू हो गई। खराब मौसम के चलते आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। सुबह-सुबह अभिभावकों के फोन पर मैसेज आया तो छुट्टी की जानकारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 86.4 मिमी बारिश हुई। 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की संभावना जता गई है।
रविवार रात भर अनुकूल माहौल बनने से रुक-रुक कर बारिश हुई। न्यूनतम पारा एक डिग्री लुढ़ककर 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। तापमान में गिरावट होने से बीते दिनों उमस से बेहाल हो रहे लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ। सोमवार की सुबह भी बारिश के साथ हुई।
जलभराव से जूझे लोग
दिनभर रिमझिम और तेज बारिश से शहरवासी सराबोर होते रहे। बारिश के चलते बाजारों में जरूरी कार्य होने पर ही लोग पहुंचे। रोडवेज, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, साहूकारा, बड़ा बाजार, बांस मंडी, श्याम गंज के बाजार में ग्राहकों की संख्या कम रही। सड़कों पर जलभराव होने से लोग दिनभर जूझते रहे।
अधिकतम तापमान तीन डिग्री लुढ़ककर 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह डिग्री कम है। नमी 100 फीसदी दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक, मानसूनी पुरवा हवा और पश्चिमी विक्षोभ की प्रतिक्रिया से बारिश के लिए अनुकूल हालात बने हुए हैं।
रखें सेहत का ध्यान… निकलेगी धूप, उमस करेगी बेहाल
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. राहुल बाजपेयी के मुताबिक, तेज बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव है। सड़कों पर कीचड़ फैल गया है, जिससे मच्छरजनित और जलजनित रोग होने की आशंका है। सेहत के प्रति बेपरवाही से बुखार, उल्टी, दस्त की चपेट में लोग आ सकते हैं। इसलिए ताजा भोजन करें। साफ पानी पीएं।
रोग की चपेट में आने के 24 घंटे बाद भी तबीयत न सुधरे तो चिकित्सक से संपर्क करें। बारिश के बाद तेज धूप निकलने से उष्मीय विकिरण से उमस हावी होगी। तब चिपचिपाती गर्मी होगी। साफ सफाई न रखने से त्वचा रोग की आशंका है।
बीते सात दिनों का तापमान और बारिश
तिथि अधिकतम न्यूनतम बारिश (मिमी में)
चार अगस्त 27.3 24.6 86.4
तीन अगस्त 29.8 25.3 9.8
दो अगस्त 30.6 26.6 00
एक अगस्त 33.3 25.5 22.6
31 जुलाई 32.0 24.4 29.1
30 जुलाई 32.8 24.3 10.4
29 जुलाई 30.9 26.0 9.1