स्वास्थ्य अधिकारियों ने बीएमओ के नाम सौंपा ज्ञापन
आठनेर:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म•प्र• के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में पदस्थ आठनेर विकासखंड के सभी 30 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने आठनेर बीएमओ सचिन आहतकर के नाम ज्ञापन सौंपा है यह ज्ञापन स्वास्थ्य केंद्र भीवापुर आठनेर में पदस्थ सीएचओ श्रीमती योगिता साकरे की सेवा समाप्ति के विरुद्ध दिया गया है जिसमें आठनेर विकासखंड में पदस्थ सभी सीएचओ ने ऑनलाइन कार्य स्थगित किए जाने की सूचना बीएमओ आठनेर को दी है उपस्थित सभी सीएचओ का कहना था कि भीवापुर में पदस्थ योगिता साकरे कि विभाग द्वारा सेवा समाप्ति कर दी गई है जबकि श्रीमती योगिता साकरे गर्भवती है ऐसे में उनके प्रति लिया गया निर्णय अमानवीय ही नहीं अन्यायपूर्ण भी है विभाग के लिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के उपरांत भी यदि इस प्रकार से सेवा समाप्ति जैसे आदेश का सामना करना पड़े तो सभी स्वास्थ्य अधिकारियों के मनोबल एवं भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है ऐसी स्थिति में विकासखंड में पदस्थ सभी को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं
श्रीमती योगिता साकरे की सेवा समाप्ति के विरुद्ध विकासखंड आठनेर के सभी सीएचओ ने सामूहिक रूप से ऑनलाइन कार्य स्थगित करने का निर्णय लिया है
इस अवसर पर रोशनी तिजारे माधुरी मोरे डॉक्टर नवनीत सोनी डॉक्टर संजय बारपेटे डॉक्टर विनोद साहू अंकित शिवहरे करुणा मोहबे सुनीता कोसे मोनिका नागले मोनिका पंडाग्रे अंजीरा महाले वंदना हरसुले रितु पटने अश्वनी चढ़ोकार उषा पवार गायत्री सोलंकी गीता धुर्वे लक्ष्मी बारवे रोशनी बछले पूर्णिमा शेषकर राधिका मायवाड शबनम शाह आदि मौजूद थे।