Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Health News: आधुनिक जीवनशैली में बढ़ती बीमारियाँ और आयुर्वेदिक समाधान

By
On:

Health News:आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, अनियमित खानपान और तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर, थायरॉइड, किडनी और लिवर संबंधी समस्याएँ आम हो गई हैं। आमतौर पर लोग इन बीमारियों का इलाज एलोपैथी दवाओं से करते हैं, लेकिन यह दवाएँ केवल लक्षणों को नियंत्रित करती हैं, बीमारी को जड़ से खत्म नहीं करतीं। वहीं, आयुर्वेदिक इलाज धीरे-धीरे असर दिखाता है लेकिन बीमारी को मूल से मिटाने में विश्वास रखता है। इसी सिद्धांत पर पतंजलि आयुर्वेद भी कार्य कर रहा है और प्राकृतिक औषधियाँ तैयार कर रहा है।

पतंजलि की पाँच असरदार आयुर्वेदिक दवाएँ

1. मुक्तावटी – हाई ब्लड प्रेशर में लाभकारी
यह हर्बल दवा हाई बीपी को नियंत्रित करती है। इसमें अर्जुन, ब्राह्मी, शंखपुष्पी जैसे तत्व हैं जो मानसिक तनाव कम करते हैं। इसके साथ लौकी का रस पीना लाभकारी है।

2. मधुग्रिट – डायबिटीज़ के लिए वरदान
टाइप-2 डायबिटीज़ मरीजों के लिए यह बेहद असरदार है। इसमें करेला, जामुन, गुड़मार और गिलोय शामिल हैं जो रक्त शर्करा को नियंत्रित करते हैं। साथ ही खीरा, करेला और टमाटर का रस भी फायदेमंद है।

3. लिवोग्रिट – लिवर को रखे स्वस्थ
कमजोर या फैटी लिवर की समस्या में यह दवा कारगर है। पुनर्नवा, भुई आंवला और मकोय जैसे तत्व लिवर को डिटॉक्स कर उसकी कार्यक्षमता बढ़ाते हैं।

4. रेनोग्रिट – किडनी की सुरक्षा
किडनी में सूजन, बढ़ा हुआ क्रिएटिनिन या पेशाब में जलन जैसी समस्याओं में यह औषधि राहत देती है। इसके साथ लौकी का रस और हरा धनिया लेना और भी फायदेमंद है।

यह भी पढ़िए:

5. आईग्रिट – आँखों के लिए असरदार
यह दवा आँखों की रोशनी बढ़ाती है और ड्राईनेस व अन्य नेत्र रोगों से बचाती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News