संध्या दैनिक खबरवाणी बैतूल
महिला स्वास्थ्य शिविर में हुआ 543 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण
माननीय प्रधानमंत्री महोदय के जन्म दिवस के अवसर पर प्रारंभ हुआ “स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत विकासखंड आठनेर में समस्त स्वास्थ्य पर महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.09.2025 को सामु.स्वा. केन्द्र, आठनेर में विशाल महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 543 हितग्राहियों का पंजीयन कर जिला स्तर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक जांच एवं उपचार किया गया।
शिविर में जिला स्तर से डॉ. ऋषि माहोर, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. संजय खातरकर, मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. रूपल श्रीवास्तव, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. चंदेल, हड़डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. मर्सकोले, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. सचिन आहतकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सचिन मीणा आदि के द्वारा शिविर में सेवाएं दी गई।
शिविर का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि श्री मनोज जगताप, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री विनय जितपुरे, ब्लाक अध्यक्ष श्री गोवर्धन राने, जनपद सदस्य गुलाब सोलंकी, सरपंच माण्डवी श्रीमती रामप्यारी हारोड़े, पार्षद श्री अजय पोटफोड़े, एवं श्री फारूख काजी द्वारा किया गया।
विशाल महिला स्वास्थ्य शिविर में श्री राम अमरूते, बीपीएम, श्री हरिशंकर इरपाचे, प्रभारी बीसीएम, श्री रामचरण आमरे बीईई, श्री रिषभ चौबीतकर, प्रभारी संगणक, श्री राजेश घोरसे, प्रभारी लेखापाल, श्री राजेश यादव एमटीएस, श्री योगेश मालवी, श्री श्याम एवं श्री रितेश बारपेटे, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, श्री मंगला कुबड़े, श्रीमती ममता देशमुख, ओमराज धाड़से, श्री रामलाल नागले सुपरवाईजर, श्री बलवंत चढ़ोकर सहित समस्त सीएचओ एएनएम आदि ने प्रबंधकीय व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रामचरण इरपाचे भी उपस्थित थें।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी,
सी.एच.सी. आठनेर
जिला-बैतूल (म.प्र.)