खबरवाणी
हिन्दू सम्मेलन के साथ हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मुलताई।क्षेत्र के ग्राम मासोद में सोमवार कि हिन्दू सम्मेलन के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।सम्मेलन कि सम्बोधित करते हुए प्रचारक मुख्य वक्ता नरेंद्र यादव ने कहा गुरु भक्ति और भगवत भक्ति से परे है राष्ट्रभक्ति,देश सेवा भक्ति तो हर मानव करता है पर जो राष्ट्रभक्ति करता है वह सर्वपरी है हम हिंदुत्व जगाने आए हैं हम हिंदुत्व जगा कर जाएंगे, संगठित रहना हमारी भारतीय परंपरा है हमें कुछ ऐसा करना है जो राष्ट्र से ऊपर है, घर परिवार रिश्ते नाते यह तो चलते रहेंगे जिस प्रकार गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने हिंदुत्व नहीं छोड़ा और अपने शीश कटा दिए ऐसे संतानों में संस्कार भरने होंगे। हिंदू सम्मेलन में सुबह भजन मंडली व डिंडी यात्रा के साथ भव्य कलश यात्रा व शोभायात्रा निकली जो ग्राम भ्रमण करते हुए भारत माता मंदिर पहुंची।हिंदू सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक नरेंद्र यादव महात्मा सौम्यानंद त्यागी सुनील महाराज, राष्ट्रीय सेविका अनामिका बघेल, कथा वाचक विजय पाठक , हेमराज बरोदे द्वारा भारत माता मंदिर में दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत के साथ हुआ।जिसमें सुनील त्यागी महाराज ने कहा कि गर्व की बात है कि हिंदू के लिए एकता की आवाज उठी हम जागे हैं बस संगठित रहना होगा सनातन धर्म था है और रहेगा राम-राम से सुबह होती है और जय राम से श्याम होती है।मातृशक्ति अनामिका बघेल ने समाज को पांच प्रकार के नियमों को मानकर इस राष्ट्र की सेवा करना बताया जिसमें एकल परिवार को छोड़कर कुटुंब प्रबोधन को अपना कर एक समय का भोजन परिवार को एक साथ करना होगा पर्यावरण का संरक्षण समरसता भोज नागरिक शिष्टाचार के पालन करना पड़ेगा और अपने देश के निर्मित स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करना होगा।वही महात्मा सौम्यानंद जी ने आध्यात्मिक ज्ञान से जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहां की अपने बालक बालिकाओं में हिंदुत्व की भावना भरना होगा गौ माता का सम्मान करना है तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा सनातन धर्म के कारण भारत है हमारी एकता से भारत की पहचान है।हिंदू सम्मेलन में मासोद सहित वायगाव, शिर्डी साईखेडा,जामगांव ,दातोरा, देवझिरी डूंगरपुर सहित अन्य ग्राम से कलश यात्रा व ग्रामीणों ने भाग लिया कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित मातृशक्ति व जन समुदाय ने राष्ट्रभक्त देश सेवा का संकल्प लिया साथ ही कार्यक्रम के समापन पर भव्य भारत माता की आरती सम्राट समरसता भोज में हजारों की संख्या में एक साथ सभी ने भोजन ग्रहण किया। इस हिंदू सम्मेलन के तहत विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क उपचार किया।





