तोता नहीं, कलाकार है ये! विभिन्न जानवरों की बख़ूबी निकालता है आवाज, वीडियो देख दंग रह जाओगे, आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है जहाँ हमे देश विदेश की खबरे घर बैठे ही प्राप्त हो जाती है।शल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा तोता खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह तोता अपनी गजब मिमिक्री के लिए जाना जाता है, जिसमें वह विभिन्न जानवरों की आवाज़ें बखूबी निकाल सकता है।
ये भी पढ़े- बिना किसी मेहनत के एक साथ पूरे 10 ईटा उठाने का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो
लोग करते है बड़े-बड़े एक्टर्स की मिमिक्री
आज के समय में कोई इंसान बड़े- बड़े स्टार की मिमिक्री करते रहता है। आये दिन हम ऐसे मिमिक्री वाले वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है। कई लोगो को एक्टर की मिमिक्री करते आपने देखा ही होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को दूसरे जानवर की मिमिक्री करते हुए देखा है अगर नहीं तो आज हम आपको दिखाने जा रहे है ऐसा अजीबोगरीब वीडियो। आइये देखते है….
जानवरो की डिप्टो आवाज निकालता है यह अनोखा तोता
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे एक सुन्दर सा तोता नजर आ रहा है जिससे एक शख्स इंग्लिश में बात कर रहा है। वह शख्स जो भी सवाल उस तोते से पूछ रहा है वही तोता उसका जवाब दे रहा है। शख्स उसे कुछ जानवरो की आवाज निकालने को कहता है तो तोता बखूबी उन्ही जानवरो की आवाज निकालता है। ऐसा वीडियो न आपने आजतक नहीं देखा होगा। जानकारी के अनुसार, इस अफ्रीकी ग्रे तोते का नाम आइंस्टीन है, जो टेक्सास में अपने अनोखे टैलेंट की वजह से काफी पॉपुलर है.
- “वैज्ञानिकों का मानना है कि तोते अपनी शक्तिशाली सुनने की क्षमता और नकल करने की प्रवृत्ति के कारण विभिन्न प्रकार की आवाजें निकाल पाते हैं। उनके मस्तिष्क में एक विशेष क्षेत्र होता है जो उन्हें ध्वनियों को याद रखने और उनका अनुकरण करने में मदद करता है।”
ये भी पढ़े- बिना किसी बेलन के फटाफट गोल-गोल रोटी बनाने का धांसू जुगाड़, देखे वीडियो
देखे वीडियो-
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @birdslovers212 नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखो यूज़र द्वारा देखा जा चूका है और अब तक इस वीडियो पर 23 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।