Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिना सोचे जान दे दी: मासूम को बचाने युवक ने लगाई कुएं में छलांग, दोनों की मौत

By
On:

मंदसौर। मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपलिया कराड़िया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बकरियां चराने गए एक बच्चा कुएं में गिर गया, जिसे बचाने के लिए युवक ने खुद भी कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों की मौत हो गई, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, पिपलिया कराड़िया निवासी 15 वर्षीय संदीप चंद्रवंशी गुरुवार को गांव के पास बकरियां चराने गया था। इस दौरान वह एक कच्चे कुएं से पानी पीने उतरा और पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। संदीप को डूबता देख 30 वर्षीय कमलेश वाल्मीकि ने उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव कुएं से बाहर निकाले गए। टीआई प्रभात गौड़ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है। दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डिप्टी सीएम ने जताया शोक

मल्हारगढ़ विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस दुखद हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि “मल्हारगढ़ विधानसभा के गांव पिपलिया कराड़िया में कमलेश वाल्मीकि और संदीप चंद्रवंशी की कुएं में डूबने से मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें और परिजनों को संबल प्रदान करें।

जोकचंद ने की आर्थिक सहायता देने की मांग

मल्हारगढ़ विधानसभा के किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “पिपलिया कराड़िया गांव में पानी पीने कुएं में डूब रहे संदीप चंद्रवंशी को बचाने के लिए कमलेश वाल्मीकि भी कूद गया। दोनों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। शासन-प्रशासन से मांग करता हूं कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

आदेश के बाद भी कुओं की नहीं बनाई गई मुंडेर

यह कोई पहला मामला नहीं है जब बिना मुंडेर के कुएं ने किसी की जान ली हो। इसके पूर्व भी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ही एक कार बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने बिना मुंडेर वाले कुओं की मुंडेर बनाने के आदेश जारी किए थे। लेकिन, जिले में कई स्थानों पर कुओं की मुंडेर नहीं बनाई गई। यही कारण है कि गुरुवार को एक बार फिर दो की मौत हो गई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News