Hathi Ka Video Viral – जब स्कूटी वाले का हुआ हाथी से सामना तो थम गई सबकी सांसे, लेकिन फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला है  

By
On:
Follow Us

Hathi Ka Video Viral – हमने अक्सर पढ़ा है और सुना है और शायद देखा भी है की जब हाथी को गुस्सा आता है तो वो किसी के बस मे नहीं आता है और हर तरफ तबाही मचा देता है। आपको हमारी खबर का टाइटल पढ़ कर भी ऐसा ही कुछ लगा होगा की हाथी ने स्कूटी वाले की हालत खराब कर दी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आइए आपको बताते हैं की आखिर हुआ क्या है। 

Hathi Ka Video Viral – जब स्कूटी वाले का हुआ हाथी से सामना तो थम गई सबकी सांसे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की एक हाथी जंगल के बीच से गुजर रही सड़क पर आ जाता है और फिर वहां मौजूद लोग उसे छेड़ना परेशान करना शुरू कर देते है उतने में ही एक स्कूटी वाला ठीक हाथी के सामने आ जाता है और सबको लगता है की अब हाथी उस पर हमला करेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और हाथी एक दम साइड में जा कर खड़ा हो गया। 

यह वीडियो आईएफएस अधिकारी @surenmehra ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- ‘शक्तिशाली और विशालकाय जानवर होने के बावजूद हाथी इंसानों के साथ कभी नहीं टकराता है… हम क्यों अपना जीवन खतरे में डालते हैं और फिर जानवर को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. जिम्मेदारी के साथ पेश आइए और सुरक्षित रहिए.अबतक इस वीडियो को 26 हजार से अधिक व्यूज और लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि स्कूटीवाले पर जुर्माना लगना चाहिए, वहीं कुछ ने लिखा, यह लोग कितने बेवकूफ हैं

Source – Internet 

Leave a Comment