Hathi Ka Video – शख्स के पीछे पड़ा हाथी, तो जान बचाने पेड़ पर चढ़ा, लेकिन आखिर में हुई गजराज की जीत  

By
On:
Follow Us

Hathi Ka Videoसोशल मीडिया पर जंगल और जंगली जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार होता ये है की जंगल से कुछ ऐसे नज़ारे सामने आते हैं जो की काफी हैरान करने वाले होते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक शख्स के पीछे एक हाथी लग गया और उससे बचने के लिए शख्स बेचारा एक पेड़ पर चढ़ जाता है। इतने में वहां भी गजराज पहुंच जाता है। उसके बाद आगे जो कुछ होता है वो काफी हैरान करने वाला है। 

हाथी से बचने पेड़ पर चढ़ा शख्स | Hathi Ka Video 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में हाथी काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है. शख्स की नजर पड़ते ही वो घबरा जाता है और बचने के लिए इधर-उधर भागने लगता है |

अंत में शख्स पेड़ पर चढ़ जाता है, लेकिन हाथी वहां भी पहुंच जाता है. अब लगता है कि वो शख्स को सबक सिखाएगा, लेकिन हाथी उसे अपनी सूंड से उठाता है और पीठ पर बैठाकर चल देता है. हर कोई इस नजारे से हैरान हो गया.

वीडियो देख सबको यहीं प्रतीत होता है कि हाथी काफी गुस्से में है. मगर अंत में पता चलता है कि दोनों की दोस्ती है. वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को drxdeepak_vlogs नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने इस पर कॉमेंट किया है, ‘मुझे तो लगा आज आदमी गया.’ अभी तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

Source – Internet 

1 thought on “Hathi Ka Video – शख्स के पीछे पड़ा हाथी, तो जान बचाने पेड़ पर चढ़ा, लेकिन आखिर में हुई गजराज की जीत  ”

Leave a Comment