Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hathi Ka Video | गजराज महाशय अस्पताल में अपने बीमार केयर टेकर से मिलने पहुंचे

By
On:

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख पसीज जाएगा दिल

Hathi Ka Video – सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल्स से जुड़े वीडियो हर जगह देखने को मिलते हैं। कभी-कभी जानवरों का खूंखार रूप दिखाई देता है, तो कभी उनका इमोशनल एंगल सबको हैरान कर देता है। डॉगी और बंदर जैसे जानवरों का मालिक के प्रति प्यार तो हमने बहुत बार देखा होगा, लेकिन एक हाथी ने जो अपने केयरटेकर के लिए किया उसे देखकर लोग वाकई हैरान हो जाएंगे।

वायरल हो रहे नवीनतम वीडियो में इसी प्रकार का नजारा दिखाई दे रहा है। इसमें एक हाथी का केयरटेकर बीमार हो गया और अस्पताल में भर्ती हो गया। सूचना प्राप्त करते ही हाथी विचलित हो उठा और उसे मिलने अस्पताल पहुंच गया।

मिलने पहुंच गया अस्पताल | Hathi Ka Video

हाथी के संबंध में कई खबरें बार-बार सामने आती हैं। आमतौर पर हाथी के हमलों से जुड़ी खबरें ही मिलती हैं। लेकिन इस वीडियो में हाथी का इमोशनल एंगल देखने को मिल रहा है। हाथी के केयरटेकर की अचानक बीमारी हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। तब हाथी बेचैन हो उठा और उससे मिलने अस्पताल तक पहुंच गया। अस्पताल में मौजूद सभी लोगों ने हाथी को देखकर हैरानी जताई। अंत में सभी ने मिलकर हाथी को उनके केयरटेकर के पास ले जाया। हाथी फर्श पर बैठकर केयरटेकर को देख रहा था। यह दृश्य उस समय वहां मौजूद सभी लोगों को अत्यंत भावनात्मक बना दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Hathi Ka Video 

हाथी संबंधित वीडियो आपने सोशल मीडिया पर अब तक देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में दिखाई गई दृश्यिकी आमतौर पर नहीं मिलती। यह वीडियो @TheFigen_ नामक हैंडल पर अपलोड किया गया है। कैप्शन में इस तथ्य को बताते हुए लिखा गया है कि एक हाथी “गांव के अस्पताल में अपने बुजुर्ग मानव साथी से मिलने आता है”।

Source Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News