थोड़ी दे के लिए लगा मानो टूरिस्ट जीप पलट देगा हाथी
Hathi Ka Video – सोशल मीडिया पर अक्सर जंगल सफारी के वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें टूरिस्ट्स और जंगली जानवरों के बीच आमना-सामना का दृश्य होता है। एक ऐसा ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि, यह नहीं पता कि यह वीडियो कहां का है। लेकिन, यह वीडियो देखने से साफ होता है कि जंगल सफारी के दौरान कुछ भी हो सकता है।
टूरिस्ट की जीप की ओर भाग कर आया हाथी | Hathi Ka Video
वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक ग्रुप पर्यटक जीप में सवार होकर जंगली साइटिंग कर रहा है। उन्हें आसपास हाथी दिखाई देते हैं, जिनकी उन्होंने वीडियो बनाने का प्रयास किया है। लेकिन, एक हाथी उनकी जीप की ओर भागने लगता है। यह दृश्य देखकर कोई भी डर सकता है, लेकिन अगले ही पल आपको जोरदार हंसी आ सकती है।
It's just a prank guys 🐘😂 pic.twitter.com/Ekh9CvOUm4
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 22, 2024
- ये खबर भी पढ़िए :- Railway Bharti 2024 – रेलवे में लोको पायलट की नौकरी पाने का सुनहरा मौका
जीप से कूद गई महिला
सिर्फ 7 सेकंड की इस वीडियो में दिखता है कि जंगल सफारी करने वाली टूरिस्टों की एक जीप रास्ते से गुजर रही है। वे बीच में रुककर आसपास घूम रहे हाथियों की तस्वीरें लेने में लगे हैं, जो उन्हें देख रहे हैं। तभी एक हाथी भागते हुए जीप की ओर आता है। गाड़ी में बैठे लोग डर के मारे होते हैं और समझ जाते हैं कि हाथी हमला करने के लिए आ रहा है। इस समय, डर के मारे एक महिला जीप से कूदकर दूर जा रही है। लेकिन, हाथी जीप से कुछ दूरी पर ही रुक जाता है और वहां से वापस लौट जाता है।
वायरल हो रहा है वीडियो | Hathi Ka Video
यह वीडियो @AMAZlNGNATURE नामक एक अकाउंट पर एक्स पर शेयर किया गया है। वीडियो को अबतक 19 मिलियन बार देखा गया है और 15 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Shami Plant – घर में शमी का पौधा लगाते वक्त इन 6 बातों का रखें ध्यान