Hathi Ka Video – JCB के रेस्क्यू कर हाथी के बच्चे को बचाया 

By
On:
Follow Us

गड्ढे से निकलने के बाद नन्हे गजराज ने कहा शुक्रिया 

Hathi Ka Videoअक्सर जंगल की दुनिया से इंटरनेट पर हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं दरअसल जंगल में चहलकदमी करते हुए जंगली जानवर मुसीबत में फस जाते हैं। और फिर उनका रेस्क्यू किया जाता है।

एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक नन्हा सा हठी गड्ढे में गिर जाता है और फिर JCB से उसका रेस्क्यू किया जाता है। रेस्क्यू होते ही नन्हा हठी गड्ढे से बाहर आता है और शुक्रिया अदा करता है। 

हाथी ने किया JCB वाले का धन्यवाद | Hathi Ka Video 

वीडियो में देख सकते हैं कि बाहर निकलने के बाद हाथी थोड़ी देर के लिए बाहर जाता है फिर रुककर जेसीबी के पास वापस आ जाता है. जेसीबी के पास आते ही हाथी सिर सटाकर जेसीबी का शुक्रिया अदा करता है. यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है | 

https://twitter.com/Figensport/status/1666511185464655873?s=20

वायरल हो रहा है वीडियो | Hathi Ka Video 

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को Figensport नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 23 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment