Hathi Ka Video – हाथी से भिड़ने की गलती कर बैठा गैंडा, IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो 

By
On:
Follow Us

जंगल में हाथी और गैंडे के बीच हुई वर्चस्व की लड़ाई 

Hathi Ka Videoजंगल में कई तरह के जानवर पाए जाते है जिनकी अपनी अपनी खासियत होती है। अक्सर जंगल में आपको इलाके की या फिर कहें वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल जाएगी। सभी जानवर अपने आपको ताकतवर बताने के लिए संघर्ष की लड़ाई लड़ते रहते हैं ऐसी ही एक वर्चस्व की लड़ाई इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो की एक हाथी और गैंडे के बीच में चल रही है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की गैंडा हाथी से भिड़ने की गलती कर बैठा है। 

गजराज से भिड़ गया गैंडा | Hathi Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह अचानक जंगल में हाथी और गैंडा आमने-सामने आ जाता है. फिर दोनों एक दूसरे को घूरने लगते हैं. गैंडा यहां हाथी को हल्के में लेने की भूल कर जाता है और अपनी सींगों से हमला कर देता है. फिर क्या था हाथी ने उसे सबक सिखाना शुरू कर दिया |

गैंडे को पहले हाथी ने पटका फिर अपने नुकीले दांत उसकी चमड़ी में गड़ाना शुरू कर दिया. हाथी का रौद्र रूप देख गैंडे को ये आभास हो गया कि उसने पंगा लेकर गलती कर दी है. मौका मिलते हैं गैंडा मौके से भागने में ही अपनी भलाई समझता है। 

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Hathi Ka Video 

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को मिलता है. वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर साकेत बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल @Saket_Badola पर शेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, “वर्चस्व की लड़ाई.” चंद सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है। 

अभी तक आए व्यूज की बात करें तो इसे 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को अभी तक हजारों रिट्वीट भी किया जा चुका है.

Source – Internet 

Leave a Comment