Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Hathi Aur Sherni Ka Video – शेरनियों के झुंड ने हाथी को बनाया अपना शिकार, हैरान कर देगा वीडियो  

By
On:

Hathi Aur Sherni Ka Video – जंगल और जंगल की दुनिया के संघर्ष अक्सर काफी चर्चाओं में रहते हैं जहाँ एक और जंगल की दुनिया रोमांच से परिपूर्ण है तो वही दूसरी ओर जंगल की दुनिया काफी संघर्ष से भी भरी हुई होती है जहाँ कई जानवर एक दूसरे का शिकार करके जंगल में अपना जीवन यापन करते है तो इनके शिकार के वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाते हैं। 

ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कई साड़ी शेरनियों का झुण्ड एक अकेले हठी को अपना शिकार बना लेती है . वायरल हो रहे वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। 

Also Read – Ladki Ka Video – लड़कियों की स्कूटी पर चढ़ गया सांड, Viral हुआ वीडियो  

शेरनियों और हाथी की लड़ाई 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झुंड से बेबी हाथी जैसे ही अलग होता है शेरनियों के दल के रडार पर आ जाता है. सभी मिलकर उसे घेर लेती है और अटैक कर देती है |

कुछ ने हाथी की टांग पकड़ ली तो कोई उसकी पीठ पर सवार होकर हमला करने लगा. हाथी कैसे भी करके नदी में पहुंच जाता है और फिर अकेली ही शेरनियों पर पलटवार कर देता है |

Also Read – Khatiya Dance Ka Video – डांस तो बहुत देखें होंगे मगर ऐसा खटिया डांस नहीं देखा होगा, Internet पर हुआ Viral 

सोशल मीडिया पर आया वीडियो 

वीडियो के अंत में देखेंगे कि हाथी के रौद्र रूप को देखकर सारी शेरनियां मौके से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं. इस वीडियो को wildmaofficial नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चंद मिनट का यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News