Hathi Aur Sher Ka Video – हाथी और शेर में छिड़ी लड़ाई, वीडियो में नजारा उड़ा देगा होश,

By
On:
Follow Us

Hathi Aur Sher Ka Video – हाथी और शेर में छिड़ी लड़ाई, वीडियो में नजारा उड़ा देगा होश,

Hathi Aur Sher Ka Video: शेर और हाथी दोनों का जंगल में अपना-अपना रुतबा है. शेर जहां हमेशा अटैक करने के मूड में ही रहता है तो हाथी आमतौर पर शांत होते हैं. मगर एक बार उन्हें गुस्सा आ जाए तो कोई भी जानवर उनके सामने टिक नहीं पाता है. आमतौर पर शेर भी हाथी से दूरी ही बनाए रहते हैं मगर इस बार सीन कुछ अलगी ही तरह का दिखा. अकेले हाथी पर शेरों का दल टूट पड़ा और जगह-जगह से उसे नोंचने लगा. हाथी ने बचने की भरपूर कोशिश की मगर शेरों का दल उसे छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था. दोनों की लड़ाई से जुड़ा यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – AI कैमरा के साथ Poco C65 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ, कम बजट में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,

हाथी और शेर में छिड़ी लड़ाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में एक छोटा हाथी टहल रहा होता है तभी खूंखार शेरों की नजर उस पर पड़ गई. देखते ही देखते सभी शेरों ने प्लान बनाया और हाथी पर चढ़ाई कर दी. हाथी को शेरों ने पहले चारों ओर से घेरा और काटना शुरू कर दिया. अकेला हाथी सबसे भिड़ता रहा मगर अंत में उसकी हिम्मत जवाब दे गई. शेरों ने हाथी को मार गिराया. हाथी पर अटैक की खबर कुछ ही देर में उसके दल को भी लग गई. हाथियों का एक दल शेरों पर चढ़ाई के लिए भागता हुआ मौके पर आता दिख रहा है.