Hathi Aur Magarmach Ka Video – एक माँ का संघर्ष ही बच्चों का जीवन सवारता है जब भी बच्चा परेशानी में होता है तो वो सबसे पहले माँ को याद करता है। और जैसा माँ बच्चे का नाता इंसानों का होता है वैसा ही जानवरों में भी हम देख सकते हैं। दरअसल इस तरह के कई वीडियो जंगल से सामने आते रहते हैं। जिसे देख कर सभी रोमांचित हो जाता है।
एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक हाथनी और उसका बच्चा तालाब में पानी पि रहे हैं तभी वहाँ खूंखार मगरमच्छ आ जाता है और हथनी के बच्चे पर हमला बोल देता है तभी हथनी को गुस्सा आता है तो वो मगरमच्छ का हाल बेहाल कर देती है।
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा (Indian Forest Service officer Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया.है।
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugaad – कुत्ते का इस्तेमाल करके किसान ने लगाया तगड़ा दिमाग, आसान हो गया काम
मगरमच्छ और हथनी की लड़ाई | Hathi Aur Magarmach Ka Video
वीडियो में हाथी के बच्चे को एक छोटे से जलाशय में डुबकी लगाते हुए देखा जा सकता है. हाथी की मां को उसके बच्चे के बगल में खड़े होकर उसकी देखभाल करते देखा जा सकता है. अचानक, पानी के नीचे छिपा मगरमच्छ बच्चे पर हमला करता है और मां उसके बचाव में आती है. मां हाथी सरीसृप से लड़ती है |
हाथी मगरमच्छ को कड़ी टक्कर देता है, जो हार का सामना करने के बाद आत्मसमर्पण कर देता है।
IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Hathi Aur Magarmach Ka Video
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हाथी अपने बच्चे की रक्षा करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, यह दिमाग को हिला देने वाला है. यहां एक छोटी सी घटना है. मगरमच्छ को आत्मसमर्पण करना पड़ा. वीडियो पर लोगों ने ढेरों प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “मगरमच्छ के पास कभी मौका नहीं था. अद्भुत.” दूसरे ने लिखा- हाथी के लिए मगरमच्छ एक छिपकली की तरह था.