Hathi Aur Gende Ka Video – जंगल में सभी जानवर एक दूसरे पर निर्भर रहते है ऐसे में अक्सर देखा जाता है की ये आपस में भिड़ जाते हैं और अपनी ताकत दिखाते है। ऐसा ही रोमांच से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक गेंडा जाने अनजाने ने विशालकाय हाथी से भिड़ जाता है और फिर बाद में हाथी गेंडे का बुरा हाल कर देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनो के बीच में घमासान लड़ाई हो जाती है।
हाथी से भिड़ गेंडा(Hathi Aur Gende Ka Video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जंगल में हाथी के सामने गैंडा तन कर खड़ा हो जाता है. मालूम होता है कि वो उसे खुली चुनौती दे रहे है. पहले तो हाथी उसे इग्नोर कर रहा था लेकिन बाद में उसे गुस्सा आ गया. अब वो गैंडे के पीछे ही पड़ गया. उसे ऐसा सबक सिखाया सारी हेकड़ी धरी की धरी रह गई. वीडियो खूब वायरल है.
सोशल मीडिया पर आया वीडियो(Hathi Aur Gende Ka Video)
हाथी और गैंडे की फाइट से जुड़े इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.