Hathi Aur Genda Ka Video – जंगल से जुड़े कई तरह के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिनमे से कुछ शिकार के वीडियो होते हैं जहाँ ताकतवर जानवर कमजोर जानवर को अपना शिकार बनाते हुए नजर आता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की भगल में चहल कदमी कर रहे गजराज को गेंडा छेड़ने की गलती कर बैठता है जिसके बाद हाथी गेंडे की हालत खराब कर देता है।
हाथी ने गेंडे को खदेड़ा | Hathi Aur Genda Ka Video
वायरल वीडियो में आपको नजर आएगा कि जंगल में अचानक हाथी और गैंडा आमने-सामने आ गए. कुछ पल तो सबकुछ ठीर रहा है. लेकिन हाथी का गुस्सा अचानक से तेज हो गया और गैंडे और उसके बच्चे को धक्का देकर पानी तक ले गया. उन दोनों को पानी में गिराकर हाथी चलता बना. हाथी का ऐसा रूप आपने पहले भी कई बार देखा होगा. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है।
- Also Read – MPPEB MPESB 2023 – उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, पदों में की गई वृद्धि, अब इतने पदों पर होगी भर्ती
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Hathi Aur Genda Ka Video
इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स की भी हंसी नहीं रुक रही है. मालूम होता है कि यहां हाथा ने गैंडे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया पर थोड़ा सबक सिखाया है. इसे इंस्टाग्राम पर waowafrica नाम के एकाउंट से अपलोड किया गया है.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.