Hathi Aur Bhainse Ka Video – भैंसे के बछड़े ने हाथी को खदेड़ा  

By
On:
Follow Us

गजराज भी यहाँ भागते आया नजर 

Hathi Aur Bhainse Ka Videoजंगल की दुनिया संघर्ष से भरी हुई होती है यहाँ एक से बढ़ कर एक खतरनाक जानवर रहते हैं। जंगल में मौजूद सभी जानवर एक दूसरे पर निर्भर होते हैं यही कारण है की जंगल से अक्सर शिकार के कई वीडियो सामने आते रहते हैं।

अब ऐसा ही एक हैरत में डाल देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक नन्हा सा बछड़ा हाथी को ही खदेड़ने लगता है और हाथी भी बछड़े से बच कर भागता नजर आ रहा है। फ्रेम में आप देख सकते है की भैंस अपने बच्चे को ये नादानी करने से रोकती नजर आ रही है। 

भैंस के बछड़े ने हाथी को छकाया | Hathi Aur Bhainse Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की हाथी अपने रास्ते जाता नजर आ रहा है लेकिन तभी वहां एक भैंस का बच्चा पहुंच जाता है, जो देखते ही देखते हाथी की तरफ दौड़ पड़ता है. ऐसे में बच्चे की मासूमियत देख हाथी का दिल पिघल जाता है और वो बच्चे के अटैक करने के बाद भी उल्टे पैर कदम वापस ले लेता है |

Bold baby water buffalo charges an elephant
by u/secretslut991 in AnimalsBeingJerks

इस बीच बेबी बफेलो की मां वहां पहुंच जाती है और बच्चे को रोकने के लिए उसके पीछे-पीछे दौड़ने लगती है. आखिर में मां अपने बच्चे को शांत करती नजर आती है और इस बीच हाथी शांति से वहां से चला जाता है। 

वायरल हुआ वीडियो | Hathi Aur Bhainse Ka Video 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट (Reddit) पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 5 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि साढ़े चार हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। 

Source – Internet 

Leave a Comment