Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2025 के फाइनल में पहुंचने से चूकने पर हार्दिक पंड्या ने इन प्‍लेयर्स पर निकाली भड़ास, फोड़ा हार का ठीकरा

By
On:

PBKS vs MI Qualifier 2 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के आखिरी दौर में क्‍वालीफायर 2 मुकाबला रविवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्‍स ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्‍की कर ली है। जहां उसका सामना मंगलवार 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। जबकि मुंबई इंडियंस का खिताब जीतने का सपना टूट गया है। आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने से चूकने का दर्द एमआई के कप्‍तान हार्दिक पंड्या के चेहरे पर साफ नजर आया। इस हार के लिए उन्‍होंने अपने गेंदबाजों को जिम्‍मेदार ठहराते हुए जमकर भड़ास निकाली। 

अपनी गेंदबाजी इकाई को बताया हार का जिम्‍मेदार

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद सबसे पहले पंजाब के कप्‍तान की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, अपने मौके भुनाए और उन्होंने जो शॉट खेले, वे वाकई बेहतरीन थे। उन्होंने वाकई बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि यह बराबरी का था, लेकिन हमें गेंदबाजी इकाई के तौर पर कुछ बेहतरीन प्रदर्शन की जरूरत थी, जो मुझे लगता है कि इन बड़े मैचों में वाकई मायने रखता है। 

‘शायद कोई सही लेंथ पर गेंदबाजी करता तो…’

पंड्या ने कहा कि जैसा कि मैंने बताया कि वे (श्रेयस) वाकई शांत थे, उन्होंने हमें दबाव में रखा और मुझे लगता है कि हम जिस तरह से चाहते थे, वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मैं इसे विकेट पर नहीं डालूंगा। अगर हमें कुछ बेहतर करना होता तो शायद कोई सही लेंथ पर गेंदबाजी करता या शायद सही समय पर सही गेंदबाज तो नतीजा थोड़ा अलग हो सकता था।

‘…लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ’

उन्‍होंने आगे कहा कि पीछे मुड़कर देखें तो यह अलग होता (चाहे उन्‍हें बुमराह को 4 ओवर में 41 रन की जरूरत के साथ गेंदबाजी करनी चाहिए थी) और यह बहुत जल्दी भी हो सकता था। बूम को स्थिति का अंदाजा था कि अगर 18 गेंदें भी बची हों तो जस्सी जस्सी ही हैं और वह कुछ खास कर सकते हैं, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News