Hardik Pandya : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने 30 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया।
हार्दिक पांड्या ने रचा नया इतिहास
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 25 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी का स्ट्राइक रेट 252 का रहा, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही हार्दिक ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और एक विकेट अपने नाम किया। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
युवराज सिंह का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
हार्दिक पांड्या अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने और साथ ही एक या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। हार्दिक ने यह कारनामा चार बार किया है, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, जिन्होंने तीन बार यह उपलब्धि हासिल की थी। इस तरह हार्दिक पांड्या इस मामले में नंबर वन भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 16 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी बल्लेबाजी में वही पुराना आक्रामक अंदाज देखने को मिला, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। मैदान पर उतरते ही उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने का इरादा साफ कर दिया था।
Read Also:प्रशासन की अनदेखी . नगरीय में बिना नंबर और रॉयल्टी के दौड़ रहे मौत के सौदागर, हादसों का बढ़ा अंदेशा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले शानदार संकेत
इस सीरीज में हार्दिक पांड्या ने तीन पारियों में कुल 142 रन बनाए, उनका औसत 71 का रहा। साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट भी झटके। अब भारतीय टीम को जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।





