Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Har Ghar Tiranga Abhiyaan : हर घर तिरंगा अभियान ने बहायी राष्ट्रभक्ति की बयार

By
Last updated:

तिरंगा यात्रा में शामिल हुए विधायक और कलेक्टर-एसपी

Har Ghar Tiranga Abhiyaanबैतूल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के राष्ट्र व्यापी अभियान से पूरे प्रदेश सहित बैतूल जिले में पिछले 9 तारीख से हर जगह राष्ट्र भक्ति की बयार बहती दिखाई दे रही है। वहीं आम लोगों में तिरंगे के प्रति सम्मान और वंदे मातरम को लेकर जबरदस्त उत्साह है। पूर्व में यह अभियान राजनैतिक दलों तक सीमित था लेकिन धीरे-धीरे विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ प्रशासन के विभिन्न विभागों ने भी इस यात्रा में बढ़चढक़र हिस्सा लिया है। कल हर घर तिरंगा अभियान का अंतिम दिवस है इसलिए आज जिला मुख्यालय पर हर प्रमुख मार्गों पर यह यात्रा निकाली गई है जिसमें विधायक एवं कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ के अलावा सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा | Har Ghar Tiranga Abhiyaan

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुरूप हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को ऑडिटोरियम बैतूल से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि बैतूल नगर पालिका के ऑडिटोरियम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा अंबेडकर चौक, रैन बसेरा चौराहा, कारगिल चौक से अस्पताल चौक, टैक्सी स्टैंड चौराहा, शिवाजी चौक होते हुए वापिस ऑडिटोरियम पहुंची। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 14 अगस्त को विकासखंड एवं जिला मुख्यालय पर निकलने वाली तिरंगा यात्रा में जनप्रतिनिधि, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के विद्यार्थी, वरिष्ठ एवं युवा खिलाड़ी शामिल हुए।

विद्यार्थियों ने उत्साह से की भागीदारी | Har Ghar Tiranga Abhiyaan

आज जिला मुख्यालय पर सभी प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली। इस यात्रा में बच्चों का जोश देखने लायक था। सभी बच्चे भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित अन्य देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली और अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों पर पहुंचकर यात्रा का समापन हुआ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News