Jio का ये ढंकेदार ऑफर सुनकर ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले, साल भर के रिचार्ज की होगी मचमच खत्म, रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. जियो के यूजर्स की संख्या इस समय सभी कंपनियों को मिलाकर सबसे ज्यादा है. जियो अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नए-नए प्लान पेश करता रहता है।
जियो ने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों तरह के प्लान अपनी लिस्ट में शामिल किए हैं. आज हम आपको जियो के ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें यूजर्स को फ्री डेटा, फ्री कॉलिंग, फ्री SMS के साथ-साथ फ्री OTT की भी सुविधा मिलती है।
पूरे साल के लिए रिचार्ज की झंझट होगी खत्म
अगर आप जियो ग्राहक हैं और लंबी वैलिडिटी वाला कोई किफायती प्लान ढूंढ रहे हैं, तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है. जियो के पास ऐसे कई प्लान हैं जो आपको एक बार में पूरे साल के लिए रिचार्ज की झंझट से मुक्त कर देते हैं, आइए आपको इसके लिस्ट के बारे में बताते हैं।
जियो के धांसू प्लान्स की दमदार लिस्ट
जियो का जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं, वो ₹3227 रुपये में आता है. जियो का ये प्लान एनुअल प्लान का हिस्सा है. इसमें यूजर्स को पूरे 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस तरह इस प्लान के साथ सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको सिर्फ एक बार रिचार्ज करना होता है और फिर पूरे साल रिचार्ज की टेंशन खत्म हो जाती है. आप पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं.
मिलेगा ढेर सारा डेटा के साथ Free SMS
लंबी वैलिडिटी के साथ जियो का ये प्लान कई अन्य शानदार ऑफर्स भी देता है. अगर आप ये प्लान लेते हैं, तो आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 730GB डेटा मिलता है, यानी आप रोज 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं. डेटा के अलावा आपको रोज 100 SMS भी फ्री मिलते हैं.
Free OTT का भी मिलेगा लाभ
अगर आप OTT स्ट्रीमिंग करते हैं तो जियो का ये एनुअल प्लान आपको काफी पसंद आने वाला है. इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस तरह ये प्लान लेने से आपके OTT के खर्च भी बच जाएंगे. जियो इसमें कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दे रहा है. इसमें आपको रेगुलर प्लान की तरह Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
1 thought on “Jio का ये ढंकेदार ऑफर सुनकर ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले, साल भर के रिचार्ज की होगी मचमच खत्म”
Comments are closed.