Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Happy Birthday Shah Rukh Khan: 50 रुपये से हुई थी कमाई की शुरुआत, आज 12,490 करोड़ के मालिक हैं किंग खान

By
On:

Happy Birthday Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिल्ली की गलियों से लेकर दुबई के बुर्ज खलीफा तक उनका जलवा देखने को मिलता है। इस बार खबर है कि मन्नत के रेनोवेशन के चलते उनका बर्थडे सेलिब्रेशन अलीबाग में किया जाएगा। इस खास मौके पर जानिए उनके संघर्ष के दिनों की कहानी — जब उन्होंने सिर्फ ₹50 की सैलरी से अपनी कमाई की शुरुआत की थी।

सिर्फ 50 रुपये में किया था पहला काम

किंग खान आज करोड़ों की फीस लेते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उन्होंने लोगों को कुर्सियां दिखाने का काम किया था। एक म्यूजिकल शो में उन्हें टॉर्च पकड़कर दर्शकों को सीट तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बदले उन्हें 50 रुपये मिले, और उसी पैसों से उन्होंने अपनी जिंदगी की पहली आगरा यात्रा की थी।
शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पहली बार ताजमहल देखने गए थे और उन्होंने उस दिन अपने सारे पैसे टिकट और खाने में खर्च कर दिए थे।

ताजमहल देखने की यादगार लेकिन मुश्किल यात्रा

शाहरुख खान ने बताया था कि आगरा में उन्होंने एक दुकान से गुलाबी लस्सी पी थी जिसमें मक्खी निकल आई थी। इसके बाद वह ट्रेन में उल्टी करते हुए दिल्ली लौटे, और उनके पास खाने या रहने के पैसे भी नहीं बचे थे। उन्होंने कहा — “उस दिन मैं भूखा था, लेकिन खुश था कि मैंने ताजमहल देख लिया।”
किंग खान ने यह भी मज़ाक में कहा कि उन्होंने उस दिन फोटो भी नहीं खिंचवाई, क्योंकि कैमरा खरीदने के पैसे तक नहीं थे।

आज हैं देश के सबसे अमीर सितारों में शामिल

समय बदला और वही दिल्ली का लड़का आज दुनिया के टॉप सुपरस्टार्स में गिना जाता है। हाल ही में आई Hurun India Rich List के मुताबिक शाहरुख खान की कुल संपत्ति ₹12,490 करोड़ आंकी गई है।
वह फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment से मोटी कमाई करते हैं।

नए प्रोजेक्ट ‘King’ में फिर दिखेगी SRK-दीपिका की जोड़ी

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अब अपनी नई फिल्म ‘King’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज उनके जन्मदिन पर फिल्म का पोस्टर और टाइटल अनाउंसमेंट किया जा सकता है।
फैंस #HappyBirthdaySRK और #KingKhanDay के साथ सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों से सराबोर कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

8 thoughts on “Happy Birthday Shah Rukh Khan: 50 रुपये से हुई थी कमाई की शुरुआत, आज 12,490 करोड़ के मालिक हैं किंग खान”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News