Search E-Paper WhatsApp

Hanuman Ji Ka Video – ये है दद्दा का चमत्कार सैलाब में भी तस की मस नहीं हुई मूर्ति 

By
Last updated:

बारिश ने मंदिर को ढहा दिया लेकिन प्रतिमा वहीं रही 

Hanuman Ji Ka Videoदुनिया में आज भी ऐसे लोग हैं जो अमर हैं जिनमे दद्दा जी यानि हनुमान जी का नाम भी शामिल है। हनुमान जी अक्सर भक्तों के बीच अपने होने का साक्षात प्रमाण देते रहते हैं। दद्दा की जो सच्चे मन से भक्ति करता है भगवान हमेशा उसकी मनोकामना पूरी करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर दद्दा जी का एक चमत्कार जमकर वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के  दमोह का बताया जा रहा है जहां लगातार हो रही बारिश से नदी उफान पर है और नदी के किनारे बने हनुमान दद्दा के मंदिर को तो पानी के बहाव में ढह गया लेकिन मंदिर के अंदर मौजूद दद्दा की प्रतिमा तस की मस नहीं हुई। जी हाँ इसका प्रमाण आप साफ़ साफ  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो  जबेरा ब्लॉक के रोहिणी गांव का बताया जा रहा है जहाँ गुरैया नदी के तट पर स्थित हनुमान जी का मंदिर लगातार हो रही बारिश के कारण ढह गया मगर बजरंगबली की मूर्ति को आपदा हिला नहीं पाई। नदी के पानी के बीच मंदिर का मलबा दिख रहा है और जिस जगह प्रतिमा स्थापित थी वहीं नजर आ रही है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। लोग पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि मंदिर फिर से तैयार हो सके। 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News