मंदिरों में भक्तों का सुबह से ही लगा रहा तांता
Hanuman Janmotsav – बैतूल – आज हनुमान जन्मोत्सव पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर हनुमान मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। टिकारी स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। यहां पर श्रद्धालुओं ने हनुमान दद्दा की पूजा अर्चना के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
मंदिर परिसर में भक्तों के लिए प्रसादी वितरण का भी कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा मोती वार्ड के प्रसिद्ध मंदिर में भी पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
कहीं सुंदरकाण्ड पाठ तो कहीं अखण्ड रामायण पाठ | Hanuman Janmotsav
इसके अलावा जिले के केरपानी, कनौजिया स्थित मंदिर, शाहपुर स्थित लमटी हनुमान मंदिर, फोंगरया मंडई के लकवा वाले हनुमान मंदिर, पुलिस लाइन स्थित मंदिर, उद्योग कार्यालय के पास, बीजासनी माता मंदिर, छिन्न मस्तिष्का मंदिर, राजेंद्र वार्ड, थाना परिसर, माता मंदिर गंज, सोनाघाटी हनुमान मंदिर, जिला पंचायत, पोस्ट आफिस, जिला अस्पताल सहित अन्य हनुमान मंदिरों में कहीं सुंदरकाण्ड पाठ तो कहीं अखण्ड रामायण पाठ के साथ-साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन के उपरांत हवन पूजन कर महाआरती का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात प्रसादी वितरित की गई। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का प्रिय पुड़ी और चने की प्रसादी का वितरण किया गया।