Hair Wash Tips : अगर इंसान सबसे ज्यादा अगर किसी से प्यार करता है तो वो हैं उसके बाल, एक इंसान हमेशा चाहता है की उसके सर पर हमेशा काले घने बाल हमेशा लेहराते रहें, अक्सर देखा जाता है की लोग अपने बालों को कैसे भी धो लेते हैं जिससे उनके बालो पर काफी असर पड़ता है जिसे हम सब अनदेखा कर देते हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं बालो को अच्छी तरह से धोने के तरीके के बारे में।
हफ्ते में कितनी बार बाल धोने चाहिए, रात का समय ज्यादा अच्छा है या दिन में बाल धोएं और बालों को पीछे करके शैंपू लगाना अच्छा है या आगे लटकाकर, आदि सवाल बेहद आम हैं. लेकिन, अब और असमंजस में रहने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम यही पता करने वाले हैं कि बाल धोने का प्रोपर रूटीन (Hair Wash Routine) क्या होना चाहिए जिससे आपके बाल घने, खूबसूरत और मजबूत बनेंगे.
- सूखे बालों में कभी भी शैंपू (Shampoo) ना लगाएं बल्कि बालों को अच्छी तरह गीला करके ही शैंपू लगाना शुरू करें. इससे आपको पूरे बालों के लिए बहुत ज्यादा शैंपू की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
- आप शैंपू को हल्के पानी के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे सिर में अच्छी तरह शैंपू लग सके.
- शैंपू करते समय बालों को बहुत तेजी से ना रगड़ें. ऐसा करने पर आपके बाल डैमेज (Damage Hair) हो सकते हैं.
- आप हफ्ते में 2 से 3 बार बालों को शैंपू कर सकती हैं.
- अगर आपके बालों में तेल आ जाता है तभी एकसाथ 2 बार शैंपू लगाएं वरना नहीं, क्योंकि इससे बालों की प्रोटेक्टिव लेयर खराब हो सकती है और नेचुरल ओयल्स निकल सकते हैं. आपके बाल एक बार शैंपू लगाने पर भी अच्छे से साफ हो सकते हैं.
- बालों में ही कंडीशनर (Conditioner) लगाएं, स्कैल्प पर कंडीशनर नहीं लगाया जाता. इससे आपकी जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.
- बालों को आप पीछे की तरफ करके धो सकती हैं. आपको बालों के सिरों तक शैंपू रगड़ने की जरूरत नहीं होती. पानी के साथ पूरे बालों को पर्याप्त मात्रा में शैंपू मिल जाता है.
- बाल धोने के बाद रगड़कर बालों को ना सुखाएं. बालों को सिर्फ तौलिये से हल्के हाथ से थपथपाएं.
- अगर आपके पास सुबह बाल सुखाने का समय नहीं बचता तो रात में बाल धोना ज्यादा बेहतर है जिससे बालों को प्राकृतिक तरीके से सूखने का मौका मिल सके.
Source – Internet