Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ग्वालियर पर्यटन और संस्कृति में निवेश से नई पहचान बनेगी

By
On:

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में 2 दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आज दूसरा और आखिरी दिन है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और निवेशकों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “3500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। चाहे कोई 1 करोड़ का निवेश करे या 1000 करोड़ का, सभी का अभिनंदन है। कोई किसी से कम नहीं है।”

इंडिगो कंपनी का 100 करोड़ का योगदान
डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इंडिगो कंपनी 100 करोड़ रुपये सीएसआर फंड से मानसिंह के किले का नवीनीकरण करेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर दिल्ली से करीब है और धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

जमीन आवंटन और कार्य योजना का शिलान्यास
कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री ने निवेशकों को जमीन के आवंटन पत्र वितरित किए और नई कार्य योजना का शिलान्यास किया।

पीयूष मिश्रा ने ग्वालियर की थिएटर विरासत पर जोर दिया
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता और राइटर पीयूष मिश्रा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, “ग्वालियर में थिएटर परंपरा हजारों साल पुरानी है। मैं ग्वालियर से होकर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का सपना पूरा कर पाया, आप भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।”

मानसिंह विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री ने बताया कि संगीत के क्षेत्र में प्रसिद्ध राजा मान सिंह विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार 50 करोड़ रुपये देगी। यह राशि विश्वविद्यालय में स्थाई भवन निर्माण के लिए खर्च की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News