Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Guru Purnima 2024 : दादा कुटी खंजनपुर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

By
On:

गुरूपूर्णिमा पर हुआ टिक्कड़-चटनी का प्रसाद वितरण

Guru Purnima 2024बैतूल – नगर के दादा धुनी कुटी खंजनपुर में गुरु पूर्णिमा को दर्शन करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ गया। इसको लेकर भव्य तैयारी गई थी। रविवार सुबह से ही दादा भक्तों ने निशाना चढ़ाया। और टिक्कड़, चटनी और हलवा का प्रसाद वितरित किया गया।

Guru Purnima 2024: Crowd of devotees gathered at Dada Kuti Khanjanpur

श्रद्धालुओं को बांटा टिक्कड़-चटनी का प्रसाद | Guru Purnima 2024

दादा धुनी कुटी खंजनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण पम्मू भावसार ने बताया कि आज गुरूपूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाई है। महिला एवं पुरूषों के लिए अलग- अलग व्यवस्था की है। करीब 13 क्विंटल आटे से बना टिक्कड़, एक क्विंटल की चटनी के अलावा करीब ढाई क्विंटल का हलवा श्रद्धालुओं को प्रसादी के तौर पर वितरित किया गया।

1930 से जल रही धूनी | Guru Purnima 2024

Guru Purnima 2024: Crowd of devotees gathered at Dada Kuti Khanjanpur

ट्रस्ट के प्रफुल्ल सायरे ने बताया कि दादा जी 1930 में खंजनपुर कुटी में रूके थे। 1932 में अंग्रेज कमिश्नर जे.सी.बरौनी ने गुरू पूर्णिमा पर कुटी का निर्माण किया था। तब से श्रद्धालुओं के लिए कुटी आस्था का केंद्र बनी हुई है। धूनी में भक्तों के द्वारा मन्नत मांगकर नारियल और अगरबत्ती चढ़ाई जाती है। कुटी में व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के अलावा दादा धुनी कुटी के सेवादार भी जुटे रहे। Dhuni burning since 1930

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News