Gujarat Vikas Saptah 2025: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की 24 साल की गौरवशाली यात्रा का जश्न अब पूरे राज्य में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “विकास सप्ताह” (Vikas Saptah) मनाया जाएगा। इस दौरान राज्यभर में युवाओं, महिलाओं, किसानों और उद्यमियों के लिए कई विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पीएम मोदी के नेतृत्व में 24 साल का विकास सफर
गुजरात सरकार के मंत्री रुशीकेश पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था। तब से लेकर अब तक गुजरात ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। 24 साल पूरे होने के अवसर पर इस बार विकास सप्ताह (Vikas Saptah) को बेहद भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
हर दिन अलग थीम, जनता की भागीदारी पर जोर
इस बार कार्यक्रम में 13 प्रमुख विषय रखे गए हैं, जिसमें राज्य के 10 विभाग हिस्सा लेंगे। हर दिन अलग-अलग थीम पर आयोजन होंगे ताकि समाज के हर वर्ग तक विकास की भावना पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 7 अक्टूबर को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर “भारत विकास संकल्प” लिया जाएगा, जो विधानसभा, कलेक्टर कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में भी आयोजित होगा।
7 अक्टूबर – युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम
विकास सप्ताह की शुरुआत युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम से होगी। अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर प्रमुख योजनाओं की प्रदर्शनी लगेगी।राज्यभर के स्कूल-कॉलेजों में क्विज़, निबंध प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पॉडकास्ट आयोजित होंगे। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा का पॉडकास्ट भी इस मौके पर पेश किया जाएगा। वडोदरा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय में “युवा संवाद सत्र” आयोजित होगा, जिसमें एक हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान
7 अक्टूबर को सहकारी संस्थाओं के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक करोड़ से अधिक पोस्टकार्ड भेजेंगे, जिनमें विकास कार्यों और योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया जाएगा। इन पोस्टकार्ड्स में “आत्मनिर्भर भारत, गरव से कहो स्वदेशी है, आयुष्मान भारत और सोलर रूफटॉप योजना” जैसे विषय शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़िए:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें आज होंगी घोषित — जानिए कब तक होगा पूरा चुनावी प्रक्रिया का समापन
8 अक्टूबर – रोजगार मेला और MSME सम्मेलन
8 अक्टूबर को गांधीनगर और राज्य के 33 जिलों में रोजगार मेले आयोजित होंगे। लगभग 50,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और 25,000 ITI छात्रों को अस्थायी नियुक्तियां मिलेंगी।
वहीं, 9 और 10 अक्टूबर को मेहसाणा में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें MSME सम्मेलन, स्टार्टअप हैकाथॉन और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ संवाद शामिल रहेगा।