अहमदाबाद| गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहर के पूर्वी क्षेत्र निकोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात दो मोहन की धरती है| पहले मोहन हैं सुदर्शन चक्रधारी भगवान द्वारकाधीश और दूसरे हैं साबरमती के संत चरखाधारी गांधी जी| आज भारत इन दो मोहन के बताए रास्ते पर आगे बढ़ते हुए लगातार मजबूत होता जा रहा है| पीएम मोदी ने गुजरात के दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत पूर्वी अहमदाबाद में रोड शो के साथ की| पूर्वी अहमदाबाद के हरिदर्शन चौराहे से निकोल-खोडलधाम तक रोड शो किया। पीएम मोदी के रोड शो में भारी संख्या में लोग उमड़े हैं। लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। प्रधानमंत्री के रोड शो में ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिली| ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी दूसरी बार गुजरात दौरे पर आए हैं| पीएम मोदी रोड शो के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। गुजरात यात्रा के दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद, गांधीनगर और मेहसाणा को कुल 5477 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं अक्सर सोचता हूँ कि मैं कितना भाग्यशाली हूँ कि मुझे लाखों लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिला है। मैं आपका जितना भी धन्यवाद करूँ कम है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। भगवान गणेश के आशीर्वाद से, हम गुजरात के विकास से जुड़ी अनेक योजनाओं के श्री गणेश बन चुके हैं। मैं आप सभी को इस विकास के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में, गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। देश में भी बादल फटने की कई घटनाएँ हुई हैं। जब हम टीवी पर तबाही का मंज़र देखते हैं, तो खुद को संभालना मुश्किल हो जाता है। मैं सभी प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की ये धरती दो मोहनों की धरती है। एक सुदर्शन चक्रधारी मोहन यानि हमारे द्वारकाधीश की धरती, और दूसरे चरखाधारी मोहन, यानि साबरमती के संत गांधी जी की धरती। आज भारत इन दोनों के दिखाए रास्ते पर चलकर निरंतर सशक्त हो रहा है। सुदर्शन चक्र धारी मोहन ने हमें देश और समाज की रक्षा करना सिखाया है। उन्होंने सुदर्शन चक्र को न्याय और सुरक्षा का कवच बनाया है। जो रसातल से भी शत्रु को खोजकर उसे दंड देता है। आज दुनिया भारत के इस निर्णय से इसी अनुभूति को अनुभव कर रही है। सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद के पुराने दिनों को याद किया और कांग्रेस पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद में पहले भी कई दंगे हुए और केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। उन्होंने कहा कि अहमदाबादवासियों आप लोगों ने कैसे दिन देखे हैं? जब दंगाई और चाकूबाज लोगों की जान ले लेते थे। हमें कर्फ्यू में रहना पड़ता था। हर त्यौहार पर अहमदाबाद की धरती खून से रंग जाती थी। हर साल अहमदाबाद की धरती खून से रंग जाती है। आतंकवादियों ने हमारा खून बहाया और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। लेकिन आज हम आतंकवादियों और उनके आकाओं को भी नहीं बख्शते| वे चाहे कहीं भी छिपे हों, दुनिया ने देखा है कि भारत ने पहलगाम का बदला कैसे लिया। 22 मिनट में सब कुछ साफ़ कर दिया गया। हमने सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकवाद के गढ़ पर हमला कर उसे तबाह कर दिया| ऑपरेशन सिंदूर, हमारी सेना के पराक्रम और भारत की इच्छाशक्ति और सुदर्शन चक्रधारी मोहन का प्रतीक बन गया है। हमारे गांधी जी चरखाधारी मोहन ने स्वदेशी से भारत की समृद्धि का मार्ग दिखाया था और साबरमती आश्रम इसका साक्षी है। जिस पार्टी ने गांधी जी के नाम का फायदा उठाकर सत्ता का सुख भोगा, उसने उनकी आत्मा को कुचल दिया। उसने बापू के स्वदेशी मंत्र के साथ क्या किया? आपने उन लोगों के मुँह से कभी स्वच्छता और स्वदेशी शब्द नहीं सुने होंगे। यह देश नहीं समझ सकता कि उनकी समझ को क्या हो गया है। 60-65 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने भारत को दूसरे देशों पर निर्भर रखा। लेकिन आज भारत ने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत के निर्माण का आधार बनाया है। हमारे किसानों-मछुवारों, पशुपालकों और उद्यमियों के बल पर भारत विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भरता के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमारे गुजरात में कितने ही पशुपालक किसान हैं। बहनों ने गुजरात में पशुपालन में बहुत बड़ा योगदान दिया है। बहनों ने पशुपालन में योगदान देकर हमारे डेयरी क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाया है। जिसकी चारों ओर जय-जयकार हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में हर कोई आर्थिक स्वार्थ के साथ राजनीति में अपना स्वार्थ साधने की कोशिश कर रहा है। अहमदाबाद की इस धरती से मैं हमारे छोटे उद्यमियों, छोटे व्यापारियों, किसानों और मजदूरों से कहूँगा कि मैं गांधी की धरती से बोल रहा हूँ। मैं आपसे बार-बार वादा करता हूँ मेरे लिए आपका हित सर्वोपरि है। मेरी सरकार पशुपालकों, किसानों और छोटे व्यापारियों को कभी कोई नुकसान नहीं होने देगी। आज अहमदाबाद देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है। गुजरात में बने शांति और सुरक्षा के वातावरण के सुखद परिणाम हम चारों ओर देख रहे हैं। आज गुजरात में हर तरह के उद्योगों का विस्तार हो रहा है। हमारा राज्य किस तरह एक मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जीएसटी सुधार कर रही है और दिवाली से पहले आपको इसका बड़ा तोहफा मिलेगा। जीएसटी सुधारों के कारण हमारे छोटे उद्योगों को काफी मदद मिलेगी और कई वस्तुओं पर टैक्स कम हो जाएगा। इस दिवाली चाहे वह व्यापारी वर्ग हो या हमारे परिवार के बाकी सदस्य, सभी को खुशी का दोहरा बोनस मिलने वाला है।
गुजरात दो मोहनों की धरती, एक सुदर्शन चक्रधारी द्वारकाधीश और दूसरे चरखाधारी गांधी जी की

For Feedback - feedback@example.com