शादी में हाथों से खुद ही रोटियां सेंकते नजर आये मेहमान, वीडियो देख लोग हुए दंग | देखे वीडियो

By
On:
Follow Us

Shadi ka Video – शादी में हाथों से खुद ही रोटियां सेंकते नजर आये मेहमान, वीडियो देख लोग हुए दंग | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – बिना घबराए इस लड़की ने झट से पकड़ा विशाल सांप, वायरल हुआ वायरल | देखे वीडियो

Shadi ka Video – शादियों का सीजन चल रहा है, शादी को यादगार पल बनाने के लिए लोग तरह- तरह के कारनामे करने की कोशिश करते नजर आते हैं. कुछ लोग जहां शादी में महंगे से महंगा शादी का स्टेज तैयार करते दिखते हैं. तो वहीं कुछ लोग खाने में तरह-तरह के पकवान शामिल करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं . वायरल हो रहे वीडियो में शादी में आए मेहमानों को खुद अपने रोटी सेकते दिख रहे हैं. एक ऐसा समय भी था जब शादियां बड़ी सादगी से होती थी, न ज्यादा पैसों की बर्बादी और न ही इतना दिखावा हुआ करता था. लेकिन समय के साथ- साथ सब बदल गया है. आज प्री वेडिंग शूट से लेकर थीम तक तमाम ऐसी चीजें जिसके लिए लोग अपना पैसा पानी की तरह बहाते नजर आते हैं. अब तो लोग खाने-पीने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं. फिर भी खाने के स्वाद में मजा नहीं आता. वायरल हो रहे वीडियो में तो आलम ये हैं कि बारात में आए लोग खुद अपने रोटी सेक रहे हैं.

ये भी पढ़े – SSC GD Constable 2023 – एसएससी कांस्टेबल के लिए 75,768 पदों पर आवेदन शुरू, जाने फूल डिटेल्स,

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है, कि किस तरह से मेहमान खाने के स्टॉल पर प्लेट लिए खड़े हैं और अपने हाथों से खुद ही रोटियां सेंकते नजर आ रहे हैं, एक-एक कर तवा रोटी बना रहे हैं. और वहीं खड़े होकर खाना खाने लगते हैं. वीडियो देख लोग काफी हैरान है, साथ ही इसे एक अजीबोगरीब परंपरा बता रहे हैं. कुछ लोग पापा मम्मी की बात याद कर कहते नजर आ रहे हैं कि मार्डन जमाने में जो चलन बन जाए वही कम है. जबकि आमतौर पर भारतीय शादियों के दावतों में मेहमानों के लिए सारे खाने तैयार रखे जाते हैं.