GT vs MI Highlights: आईपीएल 2023 के 35वें मैच में आज गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियंस की टीम थी। मुंबई की टीम को इस मैच में गुजरात के खिलाफ 55 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जवाब में गुजरात की टीम ने बोर्ड पर 207 रन लगा दिए। लेकिन मुंबई की टीम सिर्फ 9 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़े – Kinetic Green Flex इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और लुक कर देंगे आपको खुश, जानें इसकी कीमत
मुंबई के बल्लेबाज रहे फेल | GT vs MI Highlights
208 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा ईशान किशन ने सिर्फ 13 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि कैमरन ग्रीन (33), सूर्यकुमार यादव (23) और नेहल वढेरा (40) ने मुंबई को मैच में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।
गुजरात का पहाड़ जैसा टारगेट
GT vs MI Highlights: गुजरात के बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 208 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत खास नहीं रही और दिग्गज बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद गुजरात के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों को जमकर धोया। शुभमन गिल ने 56, अभिनव मनोहर ने 42 और डेविड मिलर ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं आखिर में 20 रन राहुल तेवतिया के बल्ले से निकले।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी है। ये दोनों टीमें सिर्फ एक बार पिछले सीजन भिड़ी थीं। इस मैच में मुंबई की टीम ने बाजी मारी। इस सीजन की बात करें तो गुजरात ने 6 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 2 मैच जीतने के बाद उनके 8 अंक हैं। वहीं मुंबई की टीम ने 6 में से 3 मैच जीतकर 6 अंक बटोरे हैं। अंक तालिका में गुजरात चौथे और मुंबई 7वें नंबर पर है।
यह भी पढ़े – Maruti Suzuki Fronx: भारत में लॉन्च हुई दमदार फीचर से भरपूर नई एसयूवी, जानिए क्या है खास और कीमत
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | GT vs MI Highlights
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, राइली मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ