Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

GT vs CSK Highlights: चेन्नई ने जीता सबका दिल, आखिरी बॉल पर चौका मार जीती चमचमाती हुई ट्रॉफी,

By
On:

GT vs CSK Highlights: 29 मई की शाम को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल सीज़न 16 का खिताबी मुकाबला खेला गया जिसमें माही ब्रिगेड ने अपना परचम लहराया। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी अगुवाई में 5वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का विजेता बनवा दिया। गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली। (GT vs CSK Highlights) इस जीत के बाद ट्रॉफी उठाने के दौरान माही ने अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़े – GT vs CSK Live Score: गायकवाड़ की पारी ने छुड़ाये गुजरात के छक्के, जानिए लाइव स्कोर,

रायडू को सौंपी ट्रॉफी | GT vs CSK Highlights

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में चेन्नई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, (GT vs CSK Highlights) लेकिन डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवेरों में 171 रनों का लक्ष्य मिला।

नतीजा यह रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 विकेट से गुजरात टाइटन्स को शिकस्त देते हुए 5वीं बार आईपीएल की चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया जिसके बाद चेन्नई की टीम के समर्थकों की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

यह भी पढ़े – Weather Forecast Today: घर में हो जाए कैद, इन शहरो में जमकर बरसेंगे बादल,

इस मैच में एक बार फिर एम एस धोनी की कप्तानी का जलवा देखने को मिला। खिताबी जंग में जीत हासिल करने के बाद जय शाह और रोजर बिन्नी ने महेंद्र सिंह धोनी को ट्रॉफी देने के लिए बुलाया। लेकिन इस मौक़े पर माही ने सबका दिल जीतते हुए अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा के हाथों में ट्रॉफी थमा दी। महेंद्र सिंह धोनी ने यह ट्रॉफी सौंपकर अपना अंतिम मैच खेल रहे अंबाती रायडू को विदाई दी। एम एस धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News